#4 ट्रिपल एच बनाम द रॉक - समरस्लैम 1998
Ad
यह मैच इन दोनों ही रैसलर्स के करियर का एक अच्छा मैच था। द रॉक द नेशन ऑफ डोमिनेशन को लीड कर रहे थे जबकि ट्रिपल एच DX के लीडर थे। इस मैच में हमें द रॉक की बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिली। इन्होंने समरस्लैम में अपना टाइटल रिटेन किया और फैंस ने भी इनकी जीत के बाद 'रॉकी' चांट शुरू किया। इस मैच में चायना और मार्क हैनरी भी इन्वॉल्व हुए जिससे इस मैच की स्टोरी और अच्छी हो गयी।
Edited by Staff Editor