#3 अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड - किंग ऑफ द रिंग 1998
इस मैच के बाद से ही मिक फोली मशहूर होने लगे। जब मिक फोली मैनकाइंड का किरदार निभा रहे थे तब उन्होंने अंडरटेकर के साथ मिलकर एक हैल इन अ सेल मैच लड़ा। रिंग के अंदर मैच स्टार्ट करने की बजाए मिक फोली केज के ऊपर चढ़कर मैच लड़ना चाहते थे और टेकर ने उन्हें ऐसा करने भी दिया। कुछ चेयर शॉट्स के बाद अंडरटेकर ने फोली को केज से नीचे टेबल पर फेंक दिया। यह सब यही पर खत्म नहीं हुआ और मैच के दौरान अंडरटेकर ने फोली को 2 चोकस्लैम भी दिए। आखिर में टेकर ने टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाकर मैच को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor