#2 ऐज और क्रिश्चियन बनाम द हार्डी बॉयज़ बनाम द डडली बॉयज़ - रैसलमेनिया 17
इस मैच में हमने इन टीम्स के अन्य मेंबर्स को इन्वॉल्व होते हुए देखा। डडली बॉयज़ की तरफ से स्पाइक डडली, ऐज और क्रिश्चियन की तरफ से रायनो और द हार्डी बॉयज़ की तरह से लिटा। मैच का अंत तब हुआ जब डी-वॉन डडली और क्रिश्चियन दोनों लैडर पर चढ़कर टैग टीम टाइटल की ओर जा रहे थे, जिसके बाद ऐज ने डी-वॉन डडली को पकड़ लिया ताकि क्रिश्चियन टाइटल को पकड़ पाएं और आखिर में जीत ऐज और क्रिश्चियन की हुई।
Edited by Staff Editor