#1 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम द रॉक - रैसलमेनिया 17
रिंग बैल बजने के तुरंत बाद इन दोनों ने एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया। मैच के दौरान विंस मैकमैहन ने भी दखलअंदाज़ी दी। कुछ स्टनर्स और चेयर शॉट्स के बाद ऑस्टिन ने इस मैच में अपनी जीत दर्ज की। इसके बाद GM ने यह साबित कि मैकमैहन की हमेशा जीत होती है। इसी के साथ WWE ऐटिट्यूड एरा के स्टोन कोल्ड को भी डार्क साइड से बाहर ले आयी थी। लेखक- आकाश डीप अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor