रैसलमेनिया WWE का एक ऐसा इवेंट है जिसे हर फैन देखना चाहता है और हर सुपरस्टार इस इवेंट में परफॉर्म करना चाहता है। दुनियाभर से फैंस रैसलमेनिया में शामिल होने के लिए आते हैं जबकि WWE सुपरस्टार का लक्ष्य एक 'रैसलमेनिया मोमेंट' देना होता है जिसे लोग हमेशा याद रखें। आइए जानें साल 2013 से 2017 तक के 5 बेस्ट रैसलमेनिया मोमेंट्स के बारे में, जिन्हें फैंस हमेशा याद रखेंगे।
#5 सिजेरो का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतना
जैसे-जैसे ज्यादा रैसलर्स एलिमिनेट होते गए यह साफ नजर आ गया कि WWE यूनिवर्स सिजेरो को जीतता हुआ देखना चाहती है जिन्हें WWE ने कभी मेन इवेंट मैच में नहीं रखा है। डेल रियो और शेमस के एलिमिनेट होने के बाद रिंग में केवल सिजेरो और द बिग शो बचे थे, जिसके बाद सिजेरो ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए 7 फुट लंबे बिग शो को टॉप रूप से नीचे गिरा कर एलिमिनेट कर दिया। जॉन सीना और निकी बैला के रैसलमेनिया मोमेंट को लोग बार-बार देखेंगे लेकिन सिजेरो का इस लिस्ट में होना एकदम सही है क्योंकि इनके इस मोमेंट को लोग बार-बार नहीं देखेंगे।
#4 हार्डी बॉयज ने WWE में की चौंकाने वाली वापसी
WWE ने यह संकेत दिए थे कि द हार्डी बॉयज रैसलमेनिया में अपनी वापसी कर सकते हैं, जब उन्होंने रॉ टैग टीम टाइटल के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में लैडर की शर्त डाली थी। फिर भी, मैट और जैफ ने हाल ही में रिंग ऑफ ऑनर के साथ अपनी डील साइन की थी और फैंस को उम्मीदें काफी ज्यादा थीं कि द हार्डी बॉयज WWE में अपनी वापसी करेंगे। मैच के शुरू होने से पहले रैसलमेनिया के होस्ट्स द न्यू डे ने यह घोषित किया कि अब इस मैच में हमें 1 चौथी टीम भी देखने को मिलेगी जिसके बाद द हार्डी बॉयज ने रिंग में अपनी वापसी की और टाइटल जीता।
#3 द अंडरटेकर की रिटायरमेंट
रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस से हारने के बाद द अंडरटेकर ने अपनी कोर्ट, ग्लव्स और हैट को रिंग के बीचों-बीच छोड़ दिया था जिसके बाद काफी लोग कह रहे थे कि अब अंडरटेकर रिटायरमेंट लेने वाले हैं। लेकिन अभी भी यह साफ नहीं है कि द अंडरटेकर दोबारा से रिंग में लड़ेंगे या फिर नहीं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार अंडरटेकर जॉन सीना के साथ रैसलमेनिया 34 में एक मैच लड़ेंगे। अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कि यह एक रिटायरमेंट मैच हो और काफी सारे फैंस अंडरटेकर के रिटायर होने से पहले उनका एक आखिरी मैच देखना चाहते हैं।
#2 सैथ रॉलिंस ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट से कैश-इन किया
रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था और सभी को यह उम्मीद थी कि उस साल के रॉयल रंबल विजेता रोमन रेंस ही इस मैच को जीतेंगे। हालांकि इस मैच में उनके शील्ड मेंबर सैथ रॉलिन्स ने अपना मनी इन द बैंक कैश इन किया, जिसके बाद सैथ ने रोमन रेंस को अपना फिनिशिंग मूव देकर मैच को जीता और WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की।
#1 डैनियल ब्रायन ने जीती WWE चैंपियनशिप
जब से समरस्लैम 2013 में ट्रिपल एच ने डैनियल ब्रायन से उनकी WWE चैंपियनशिप छीनी थी तब से फैंस उन्हें दोबारा से टाइटल जीतते हुए देखना चाहते थे। उसके अगले 3 महीनों तक उन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ काफी सारे मैचेस में डाला गया जिसके बाद ब्रायन को ब्रे वायट के साथ फिउड में डाल दिया गया। लेकिन फैंस को यह पसंद नहीं आया, जिसके बाद WWE को ऑर्टन बनाम बतिस्ता और ब्रायन बनाम शेमस के रैसलमेनिया मैच में बदलाव करने पड़े। रैसलमेनिया 30 में डैनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच को हराकर मेन इवेंट में अपनी जगह बनाई जहां पर उन्होंने वापस अपनी चैंपियनशिप बेल्ट जीती। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा