मनी इन द बैंक पीपीवी नज़दीक आता जा रहा है। इसके करीब आने के साथ-साथ इसके पहले इस शो पर हुए दिलचस्प मैचेस पर एक नज़र डालनी चाहिए। साल 2005 से लेकर अबतक हमने MITB लैडर मैच में काफी कुछ अच्छा और खराब देख चुके हैं।
इसे लेकर दर्शकों की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलती है। रैसलर्स द्वारा ब्रीफ़केस कैश इन करने का तरीका कभी WWE यूनिवर्स को पसंद आता है तो कभी वो इससे नाखुश होते हैं। लेकिन इससे एक दिलचस्प स्टोरीलाइन तैयार होती है। जो भी हो इससे सभी का मनोरंजन होता है और इसलिए हम यहां 5 बेहतरीन मनी इन द बैंक कैश इन को याद करेंगे।
#5 द मिज़
साल 2010 में किसी को उम्मीद नहीं थी कि द मिज़ WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए तैयार हैं। इस बात को लेकर आज भी WWE यूनिवर्स हैरान है। वहीं उनके द्वारा कैश इन किया गया ये लम्हा देखने लायक था।
रैंडी ऑर्टन ने नेक्सस लीडर वेड बैरेट के खिलाफ अपना खिताब डिफेंड किया। लेकिन कैश इन करने के पहले मिज़ ने इसमें अपना समय लिया। ऐसा लगा कि द मिज़ ब्रीफ़केस कैश इन करने में नाकामयाब होंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्होंने खिताब अपने नाम किया।
#4 डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर भी ऐसे स्टार हैं जो 'क्रिमिनली अंडररेटेड' की श्रेणी में आते हैं। द शो-ऑफ को अक्सर नज़रअंदाज़ किया गया है और उन्हें मिडकार्ड में रखा जाता है।
रैसलमेनिया 29 की रात उन्होंने न्यू जर्सी के फैंस के सामने अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर के अपनी किस्मत पलटी। उनके द्वारा ब्रीफ़केस कैश इन करने पर दर्शकों ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया और ऐसा लगा कि यहां एक नया स्टार आया है।
#3 ऐज
ऐज WWE के बेहतरीन स्टार थे। टैग टीम डिवीज़न से उन्होंने शुरुआत की और फिर कामयाबी की सीधी चढ़ते हुए मिडकार्ड डिवीज़न में पहुंचे और दर्शकों के पसंदीदा स्टार बने। वो केवल मेन इवेंट का हिस्सा नहीं थे और 2006 में ये कमी भी पूरी हो गयी।
खतरनाक एलिमिनेशन चैम्बर मैच से जॉन सीना तो बच गए लेकिन तभी वहां विंस मैकमैहन आ गए और उन्होंने बताया कि ऐज अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर रहे हैं। ये ऐज के लिए एक नए दौर की शुरुआत थी क्योंकि इस कैश इन से उनका एक नया रूप हमें देखने मिला।
#2 डीन एम्ब्रोज़
यहां पर हमें उदाहरण मिलता है कि अपने गद्दार टैग टीम पार्टनर से बदला कैसे लिया जाए - उससे वर्ल्ड चैंपियनशिप छीन कर। मनी इन द बैंक 2016 में डीन एम्ब्रोज़ ने लैडर मैच जीतकर ब्रीफ़केस अपने नाम किया।
उसी पीपीवी में रोमन रेंस अपना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। लेकिन इस मैच में 'द आर्किटेक्ट' पूरी तरह से 'द बिग डॉग' पर भारी पड़े और उन्हें साफ तौर पर हरा दिया।
लेकिन तभी सभी को हैरान करते हुए डीन एम्ब्रोज़ वहां पहुंच गए और उन्होंने अपना ब्रीफ़केस सैथ रॉलिंस पर कैश इन कर दिया और फिर रॉलिंस को हराकर खिताब अपने नाम किया। ये लम्हा बेहद खास था क्योंकि उस रात शील्ड के तीनों सदस्य वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे।
#1 सैथ रॉलिंस
रैसलमेनिया 31 में अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर जब सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने तब पूरे WWE यूनिवर्स की निगाहें उनपर टिक गईं। सबसे खास बात ये थी कि रैसलिंग के सबसे बड़े मंच के मेन इवेंट में अब तक इसे कभी कैश इन नहीं किया गया। वहीं रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच चल रहे शानदार मैच में सभी भूल गए थे कि रॉलिंस के पास ब्रीफ़केस है। लेकिन फिर रॉलिंस द्वारा कैश इन करने से सभी हैरान रह गए और उन्होंने अपने शील्ड के पूर्व सदस्य पर क्रब-स्टोम्प से हमला करते हुए खिताब जीता। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी