#4 डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर भी ऐसे स्टार हैं जो 'क्रिमिनली अंडररेटेड' की श्रेणी में आते हैं। द शो-ऑफ को अक्सर नज़रअंदाज़ किया गया है और उन्हें मिडकार्ड में रखा जाता है।
रैसलमेनिया 29 की रात उन्होंने न्यू जर्सी के फैंस के सामने अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर के अपनी किस्मत पलटी। उनके द्वारा ब्रीफ़केस कैश इन करने पर दर्शकों ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया और ऐसा लगा कि यहां एक नया स्टार आया है।
Edited by Staff Editor