#3 ऐज
ऐज WWE के बेहतरीन स्टार थे। टैग टीम डिवीज़न से उन्होंने शुरुआत की और फिर कामयाबी की सीधी चढ़ते हुए मिडकार्ड डिवीज़न में पहुंचे और दर्शकों के पसंदीदा स्टार बने। वो केवल मेन इवेंट का हिस्सा नहीं थे और 2006 में ये कमी भी पूरी हो गयी।
खतरनाक एलिमिनेशन चैम्बर मैच से जॉन सीना तो बच गए लेकिन तभी वहां विंस मैकमैहन आ गए और उन्होंने बताया कि ऐज अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर रहे हैं। ये ऐज के लिए एक नए दौर की शुरुआत थी क्योंकि इस कैश इन से उनका एक नया रूप हमें देखने मिला।
Edited by Staff Editor