#2 डीन एम्ब्रोज़
यहां पर हमें उदाहरण मिलता है कि अपने गद्दार टैग टीम पार्टनर से बदला कैसे लिया जाए - उससे वर्ल्ड चैंपियनशिप छीन कर। मनी इन द बैंक 2016 में डीन एम्ब्रोज़ ने लैडर मैच जीतकर ब्रीफ़केस अपने नाम किया।
उसी पीपीवी में रोमन रेंस अपना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। लेकिन इस मैच में 'द आर्किटेक्ट' पूरी तरह से 'द बिग डॉग' पर भारी पड़े और उन्हें साफ तौर पर हरा दिया।
लेकिन तभी सभी को हैरान करते हुए डीन एम्ब्रोज़ वहां पहुंच गए और उन्होंने अपना ब्रीफ़केस सैथ रॉलिंस पर कैश इन कर दिया और फिर रॉलिंस को हराकर खिताब अपने नाम किया। ये लम्हा बेहद खास था क्योंकि उस रात शील्ड के तीनों सदस्य वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे।
Edited by Staff Editor