#1 सैथ रॉलिंस
रैसलमेनिया 31 में अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर जब सैथ रॉलिंस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने तब पूरे WWE यूनिवर्स की निगाहें उनपर टिक गईं। सबसे खास बात ये थी कि रैसलिंग के सबसे बड़े मंच के मेन इवेंट में अब तक इसे कभी कैश इन नहीं किया गया। वहीं रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच चल रहे शानदार मैच में सभी भूल गए थे कि रॉलिंस के पास ब्रीफ़केस है। लेकिन फिर रॉलिंस द्वारा कैश इन करने से सभी हैरान रह गए और उन्होंने अपने शील्ड के पूर्व सदस्य पर क्रब-स्टोम्प से हमला करते हुए खिताब जीता। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor