मनी इन द बैंक पीपीवी नज़दीक आता जा रहा है। इसके करीब आने के साथ-साथ इसके पहले इस शो पर हुए दिलचस्प मैचेस पर एक नज़र डालनी चाहिए। साल 2005 से लेकर अबतक हमने MITB लैडर मैच में काफी कुछ अच्छा और खराब देख चुके हैं।
इसे लेकर दर्शकों की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलती है। रैसलर्स द्वारा ब्रीफ़केस कैश इन करने का तरीका कभी WWE यूनिवर्स को पसंद आता है तो कभी वो इससे नाखुश होते हैं। लेकिन इससे एक दिलचस्प स्टोरीलाइन तैयार होती है। जो भी हो इससे सभी का मनोरंजन होता है और इसलिए हम यहां 5 बेहतरीन मनी इन द बैंक कैश इन को याद करेंगे।
#5 द मिज़
रैंडी ऑर्टन ने नेक्सस लीडर वेड बैरेट के खिलाफ अपना खिताब डिफेंड किया। लेकिन कैश इन करने के पहले मिज़ ने इसमें अपना समय लिया। ऐसा लगा कि द मिज़ ब्रीफ़केस कैश इन करने में नाकामयाब होंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और उन्होंने खिताब अपने नाम किया।