WWE इतिहास के 5 सबसे शानदार Money In the Bank विनर्स

मनी इन द बैंक पिछले कुछ सालों में सबसे बड़े पीपीवी में से एक बन गया है। इस मैच में किसी भी सुपरस्टार को टॉप स्टार बनाने की क्षमता है। अलग-अलग लोगों ने ब्रीफ़केस को बहुत अलग तरीकों से संभाला है। कुछ रैसलर्स ने इसे अपने पास काफी कम समय तक रखा जबकि कुछ ने इसे एक टाइटल की तरह अपने पास रखा है। हमने ब्रीफ़केस के कैश इन होने से कई सफल स्टोरीलाइन्स देखी हैं, कुछ रैसलर्स इससे मेन इवेंट तक जाने में सफल रहे जबकि कुछ असफल। तो, कौन से पांच रैसलर्स ने ब्रीफ़केस से सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त की है?


#5 सैथ रॉलिंस

2014 में मनी इन द बैंक कैश इन करने के बाद से ही रॉलिन्स के सुपरस्टारडम की शुरुआत हुई। अपने शील्ड-भाई डीन एम्ब्रोज समेत पांच दूसरे रैसलर्स के खिलाफ जाकर, रॉलिन्स मनी इन द बैंक लेडर मैच जीत गए। रॉलिन्स ने लगभग 1 साल तक ब्रीफ़केस को अपने पास रखा जिसके बाद रैसलमेनिया 31 में वो ब्रीफ़केस को कैश इन करने वाले पहले रैसलर बने। उस रात रैंडी ऑर्टन से हारने के बाद रॉलिन्स ने लैसनर बनाम रेंस के मैच के दौरान अपना ब्रीफ़केस कैश इन करके WWE चैंपियन अपने नाम की।

#4 रॉब वैन डैम

ऐज के बाद रॉब वैन डैम मनी इन द बैंक जीतने वाले दूसरे रैसलर थे। उन्होंने कुछ महीनों के लिए ब्रीफ़केस को अपने पास रखा और इसे एक मैच में डिफेंड भी किया जहां न केवल ब्रीफ़केस लाइन पर थी, बल्कि इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप भी थी। RBD ने WWE चैंपियन जॉन सीना को चैलेंज भी दिया था। रॉब पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने कैश इन की जानकारी पहले देने के बावजूद जीत दर्ज की और दूसरी बार ऐसा करने वाले रैसलर जॉन सीना थे।

#3 डॉल्फ ज़िगलर

डॉल्फ ज़िगलर ने ब्रीफ़केस को साल 2012 में जीता था और लगभग 1 साल तक ब्रीफ़केस को अपने पास रखने के बाद उन्होंने कैश इन किया। साल 2012 का स्मैकडाउन मनी इन द बैंक मैच काफी अच्छा था लेकिन रॉ के मैच को जॉन सीना ने जीतकर लोगो का ध्यान अपनी तरह कर लिया। रॉयल रंबल मैच में भाग लेने के दौरान वह ब्रीफ़केस अपने पास रखने वाले बहुत कम लोगों में से एक भी बने।

#2 CM पंक

ऐज ने भले ही ब्रीफकेस को दो बार कैश इन किया हो, लेकिन पंक ने मनी इन द बैंक लैडर मैच में लगातार दो बार जीत दर्ज की है। CM पंक ने रैसलमेनिया 24 और फिर रैसलमेनिया 25 में मनी इन द बैंक जीता था। पहला ब्रीफ़केस उन्होंने ऐज पर कैश किया जबकि दूसरी बार उन्होंने जैफ हार्डी के खिलाफ कैश किया, जिन्होंने ऐज से टाइटल जीता था।

#1 ऐज

ज ने पहला मनी इन द बैंक जीता था और लगभग एक साल तक रुकने के बाद इन्होंने इसे कैश इन भी किया। जनवरी में उन्होंने जॉन सीना को हराकर और वर्ल्ड टाइटल जीतकर लोगों को चौंका दिया था। हालांकि इनका टाइटल रन इतनी अच्छी तरह से खत्म नहीं हुआ जिसके 3 हफ़्तों के बाद ही जॉन सीना ने इनसे टाइटल वापस ले लिया। ऐज के बिना मनी इन द बैंक वैसा नहीं होता, जैसा यह आज के समय में है। लेखक- अविरल शुक्ला अनुवादक- ईशान शर्मा