इन सुपरस्टार्स ने बढ़ाई मनी इन द बैंक ब्रीफकेस की वैल्यू।
Advertisement
#4 रॉब वैन डैम
ऐज के बाद रॉब वैन डैम मनी इन द बैंक जीतने वाले दूसरे रैसलर थे। उन्होंने कुछ महीनों के लिए ब्रीफ़केस को अपने पास रखा और इसे एक मैच में डिफेंड भी किया जहां न केवल ब्रीफ़केस लाइन पर थी, बल्कि इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप भी थी।
RBD ने WWE चैंपियन जॉन सीना को चैलेंज भी दिया था। रॉब पहले ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने कैश इन की जानकारी पहले देने के बावजूद जीत दर्ज की और दूसरी बार ऐसा करने वाले रैसलर जॉन सीना थे।