#3 डॉल्फ ज़िगलर
Ad
डॉल्फ ज़िगलर ने ब्रीफ़केस को साल 2012 में जीता था और लगभग 1 साल तक ब्रीफ़केस को अपने पास रखने के बाद उन्होंने कैश इन किया। साल 2012 का स्मैकडाउन मनी इन द बैंक मैच काफी अच्छा था लेकिन रॉ के मैच को जॉन सीना ने जीतकर लोगो का ध्यान अपनी तरह कर लिया। रॉयल रंबल मैच में भाग लेने के दौरान वह ब्रीफ़केस अपने पास रखने वाले बहुत कम लोगों में से एक भी बने।
Edited by Staff Editor