#2 CM पंक
Ad
ऐज ने भले ही ब्रीफकेस को दो बार कैश इन किया हो, लेकिन पंक ने मनी इन द बैंक लैडर मैच में लगातार दो बार जीत दर्ज की है। CM पंक ने रैसलमेनिया 24 और फिर रैसलमेनिया 25 में मनी इन द बैंक जीता था। पहला ब्रीफ़केस उन्होंने ऐज पर कैश किया जबकि दूसरी बार उन्होंने जैफ हार्डी के खिलाफ कैश किया, जिन्होंने ऐज से टाइटल जीता था।
Edited by Staff Editor