अंडरटेकर के 5 सबसे बड़े अपोनेंट्स

undertaker-vs-mankind-1459252127-800

#4 ब्रॉक लैसनर

lesnar-taker-1459252081-800

ये दोनों केवल एक बार रैसलमेनिया में आमने सामने दिखे थे, वो भी दो साल पहले। लेकिन इस मैच का महत्त्व टेकर या लैसनर के बाकि किसी मैच से बहुत बड़ी थी। दोनों ने मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। 2015 का ये सबसे बेहतरीन मैच था। रैसलमेनिया के 21 सालों के करियर में मिली एकलौती हार का बदला लेने आएं थे अंडरटेकर। आपको पता है कि वो कौन था, जिसने स्ट्रीक तोड़ी। 21-1 की बात सुनते ही आपके ध्यान में ये रेसलर आ जाता है। अंडरटेकर ये मैच खेलने की स्तिथि में नहीं थे लेकिन मुकाबले के समय उन्होंने जिस तरह से वापसी की वो देखने लायक था। लैसनर के सामने वो चैलेंजर की तरह खड़े रहे और उन्हें कई सुपेक्सस भी मिले। इस मैच की तुलना आप रॉक-ऑस्टिन या ट्रिपल एच-शॉन माइकल्स के किसी मैच के साथ कर सकते हैं।