#3 ट्रिपल एच
आखरी बार जब ये दो रेसलर्स मिले तब एक शानदार मैच देखने मिला और इस मैच की चर्चा भी जोरों से हुई। रेसलिंग के ये दो स्टार्स रैसलमेनिया- 17, 27 और 28 में मिल चुके हैं। तीनों मैच अंडरटेकर ने जीते और आखरी मैच सबसे अच्छा था। ये मयामी में हुआ हैल इन ए सैल मैच था। इन दोनों की दुश्मनी के सामने अंडरटेकर और माइकल्स की दुश्मनी फीकी पड़ने लगी। अंडरटेकर ने ये कहा कि ट्रिपल एच के साथी शॉन माइकल्स HHH से अच्छे रेसलर हैं। इस मैच का उतार चढ़ाव पूरा एक एरा दर्शाता है। हम इस दौर को मिस करेंगे जहाँ पर एटिट्यूड और शोमैनशिप ही सबकुछ हुआ करती थी। इस साल के प्रोडक्शन में भी इन दोनों का बड़ा महत्त्व होगा, लेकिन अबतक दोनों का आमना सामना नहीं हुआ। विडंबना ये है कि ट्रिपल एच कंपनी के COO है इसलिए शेन मैकमैहन बनाम अंडरटेकर मैच से उनका भी लेना देना है। इस मैच की डोर अभी विंस मैकमैहन के हातों में है।