इसमें कोई शक नहीं है कि WWE को सभी समय की सबसे शानदार रैसलिंग कंपनी के रुप में माना जाता है। ऐसा इसलिए नहीं कि हमें यहां शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं बल्कि हमें यहां सबसे शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिलती है। रैसलिंग के इतिहास में WWE में अब तक की सबसे अच्छी दुश्मनियां देखने को मिली है। इन दुश्मनियों से हुए मुकाबले सुपरहिट हुए हैं जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इसी कड़ी में हम WWE के इतिहास की अब तक की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियों पर नज़र डालेंगे। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं WWE के इतिहास की अब तक की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियों पर।
क्रिस जैरिको और शॉन माइकल्स
इस दुश्मनी की शुरूआत तब हुई जब बतिस्ता बनाम शॉन माइकल्स के बीच मुकाबले में क्रिस जैरिको स्पेशल गेस्ट रेफरी बने थे। इस मुकाबले में जैरिको ने कहा था कि शॉन माइकल्स को चोट नहीं लगी है लेकिन शॉन ने जैरिको की बात से इंकार किया हालांकि बाद में जैरिको ने इसके माफी मांगी लेकिन माइकल्स ने चोट न लगने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद जैरिको ने शॉन माइकल्स को मुकाबले के लिए बुलाया। जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ जैरिको ने शॉन माइकल्स को LCD स्क्रीन पर फेंक दिया जिससे शॉन को सच में चोट लग गई। इस मुकाबले में आखिर में जैरिको ने जीत हासिल की थी। इस स्टोरीलाइन को फैंस ने काफी सराहा था। जैरिको और शॉन माइकल्स के बीच इस स्टोरीलाइन को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। यह वाकई WWE की सबसे शानदार स्टोरीलाइन में से एक थी।
डेनियल ब्रायन बनाम अथॉरिटी
साल 2013 में हुए समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन का मुकाबला जॉन सीना से हुआ। इस मुकाबले में ट्रिपल एच स्पेशल रेफरी के रुप में थे। ब्रायन ने इस मुकाबले में जैसे ही सीना को हराया वैसे ही ट्रिपल एच ने हील बनकर ब्रायन को पैडग्री दे दी और जिससे रैंडी ऑर्टन को ने मनी इन द बैंक कैश कर ब्रायन को मात दी। इसके बाद बतिस्ता ने रॉयल रंबल मुकाबला जीता तो वहीं डेनियल को ब्रे वायट को हाथों हार मिली। इसके बाद ब्रायन एलिमिनेशन चैंबर पर WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते नज़र आए जहां एक बार अथॉरिटी के सदस्य केन द्नारा उनपर हमला किया गया। इसके बाद रॉ के एपिसोड पर ब्रायन ने रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबले की मांग और जब यह मुकाबला हुआ तो ब्रायन ने यह मुकाबला जीता। इसके बाद ब्रायन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने।
शॉन माइकल्स बनाम ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स पहले ऐसे सुपरस्टार्स थे जो पहली बार हुए आयरन मैन मुकाबले में शामिल हुए। इस मुकाबले में शॉन माइकल्स की जीत हुई। इसके बाद उम्मीद थी की शायद जब इनका दोबारा मुकाबला होगा तब माइकल्स की हार होगी लेकिन माइकल्स ने चोट के कारण मुकाबला नहीं किया। इसके बाद समरस्लैम पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच तनाव था लेकिन इसी बीच शॉन माइकल्स ने गलती से स्टील चेयर अंडरटेकर को मार दी और हार्ट ने टाइटल जीत लिया। इसके बाद जब केन ने अंडरटेकर के भाई के रुप में एंट्री की तब शॉन एक बार फिर ब्रे हार्ट के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो गए। इस बार वह WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने वाले थे और विंस मैकमैहन चाहते थे कि शॉन माइकल्स नए चैंपियन बने लेकिन ब्रे हार्ट ने शॉन के हाथों हारने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब मुकाबले के दौरान शॉन ने ब्रेट को लॉक कर दिया तभी विंस ने रेफरी को बेल बजाने का आदेश दे दिया था। कहा जाता है कि इसके बाद ब्रेट ने विंस को मुक्का जड़ दिया और WWE छोड़ WCW ज्वाइन कर लिया।
जॉन सीना बनाम सीएम पंक
जॉन सीना और सीएम पंक की स्टोरीलाइन सबसे यादगार स्टोरीलाइन में से एक थी। 2011 में सीएम पंक का पाइपबॉम्ब प्रोमो लोगों को काफी पसंद आया जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कंपनी को उनके जैसे रैसलर्स को आगे बढ़ाना चाहिए। उनका कहना था कि कंपनी सीना जैसे रैसलर्स को बढ़ावा देती है। इसके बाद जॉन सीना और सीएम पंक मनी इन द बैंक में मुकाबले में शामिल हुए जहां सीना को हार मिली। हालांकि सीएम पंक ने इसके बाद कंपनी छोड़ दी और जॉन सीना फिर से चैंपियन बने गए लेकिन समरस्लैम पीपीवी में सीएम पंक वापस आए और उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद रैसलमेनिया से पहले हुई रॉ पर में सीना और पंक के बीच क्वालिफाइंग मुकाबला हुआ जिसमें सीना ने पंक को हराकर जीत हासिल की थी।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम विंस मैकमैहन
WWE में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन की दुश्मनी को सभी समय की सबसे शानदार दुश्मनी के रूप में माना जाता है। इस दुश्मनी की शुरूआत तब हुई जब स्टीव ऑस्टिन ने 1997 में रॉयल रंबल जीता लेकिन विंस नहीं चाहते थे कि स्टीव ऑस्टिन WWE चैंपियन बने। ऑस्टिन ने 3 बार रॉयल रंबल मुकाबला जीता और रैसलमेनिया पर विंस मैकमैहन के खिलाफ स्टील कैज में मुकाबला किया। इस मुकाबले में बिग शो के दखल के बाद भी स्टोन कोल्ड ने मुकाबला जीता। बिग शो इस मुकाबले में विंस की तरफ थे। ऑस्टिन और विंस के बीच आज भी यह दुश्मनी चली रही है। एट्टीयूड एरा के समय स्टोन कोल्ड कंपनी के फेस थे तो वहीं विंस कंपनी के सबसे बड़े हील के रुप में थे।