डेनियल ब्रायन बनाम अथॉरिटी
साल 2013 में हुए समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन का मुकाबला जॉन सीना से हुआ। इस मुकाबले में ट्रिपल एच स्पेशल रेफरी के रुप में थे। ब्रायन ने इस मुकाबले में जैसे ही सीना को हराया वैसे ही ट्रिपल एच ने हील बनकर ब्रायन को पैडग्री दे दी और जिससे रैंडी ऑर्टन को ने मनी इन द बैंक कैश कर ब्रायन को मात दी। इसके बाद बतिस्ता ने रॉयल रंबल मुकाबला जीता तो वहीं डेनियल को ब्रे वायट को हाथों हार मिली। इसके बाद ब्रायन एलिमिनेशन चैंबर पर WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते नज़र आए जहां एक बार अथॉरिटी के सदस्य केन द्नारा उनपर हमला किया गया। इसके बाद रॉ के एपिसोड पर ब्रायन ने रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबले की मांग और जब यह मुकाबला हुआ तो ब्रायन ने यह मुकाबला जीता। इसके बाद ब्रायन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने।