शॉन माइकल्स बनाम ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स पहले ऐसे सुपरस्टार्स थे जो पहली बार हुए आयरन मैन मुकाबले में शामिल हुए। इस मुकाबले में शॉन माइकल्स की जीत हुई। इसके बाद उम्मीद थी की शायद जब इनका दोबारा मुकाबला होगा तब माइकल्स की हार होगी लेकिन माइकल्स ने चोट के कारण मुकाबला नहीं किया। इसके बाद समरस्लैम पर दोनों सुपरस्टार्स के बीच तनाव था लेकिन इसी बीच शॉन माइकल्स ने गलती से स्टील चेयर अंडरटेकर को मार दी और हार्ट ने टाइटल जीत लिया। इसके बाद जब केन ने अंडरटेकर के भाई के रुप में एंट्री की तब शॉन एक बार फिर ब्रे हार्ट के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो गए। इस बार वह WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने वाले थे और विंस मैकमैहन चाहते थे कि शॉन माइकल्स नए चैंपियन बने लेकिन ब्रे हार्ट ने शॉन के हाथों हारने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब मुकाबले के दौरान शॉन ने ब्रेट को लॉक कर दिया तभी विंस ने रेफरी को बेल बजाने का आदेश दे दिया था। कहा जाता है कि इसके बाद ब्रेट ने विंस को मुक्का जड़ दिया और WWE छोड़ WCW ज्वाइन कर लिया।