18 नवंबर, 2012 को WWE के मेन रॉस्टर पर डेब्यू करने वाले डीन एम्ब्रोज़ ने अब तक खुद को सबसे कम उम्र का ग्रैंडस्लैम चैंपियन बना लिया है। शील्ड के एक अहम हिस्सा रहे डीन ने एक सिंगल्स रैसलर के तौर पर काफी अच्छी पहचान बनाई है। इस आर्टिकल में हम उनके 5 सबसे बड़े और अच्छे फिउड्स के बारे में बात करेंगे:
5. क्रिस जैरिको
रैसलमेनिया 32 में ब्रॉक लैसनर के हाथों मिली हार के बाद WWE ने डीन एम्ब्रोज़ आपस में लड़वाना चाहा। इसके लिए रूपरेखा तब बनी, जब जैरिको के हाइलाइट रील की जगह एम्ब्रोज़ असायलम टॉक शो ने ले ली। इनके बीच पेबैक 2016 में हुआ मैच काफी अच्छा था जिसमें एम्ब्रोज़ ने जैरिको को हराया था। उसके बाद जब एम्ब्रोज़ ने जैरिको की जैकेट खराब कर दी, तो उन्होंने लुनाटिक फ्रिंज को उनके पौधे मिच से पीटा। उसके बाद इनके बीच मैच एक एम्ब्रोज़ असायलम में हुआ, जहां एम्ब्रोज़ ने जैरिको को थंबटैक्स पर पटखनी दे दी और साथ में डर्टी डीड्स भी। इसकी वजह से वो मैच जीत गए।
4. केविन ओवंस
ये दोनों माइक और रिंग में धमाल करते हैं। इनके बीच फिउड तब शुरु हुआ, जब एम्ब्रोज़ ने IC चैंपियनशिप के #1 कंटेंडर का खिताब जीता। उसके बाद एम्ब्रोज़ ने ओवंस को 2015 के TLC पे-पर-व्यू में धराशाई कर दिया। ये इन दोनों के बीच पहला बड़ा फिउड था। इसके बाद इनके बीच मैच रॉयल रंबल 2016 में हुआ, जहां एम्ब्रोज़ ने टाइटल रिटेन कर लिया। फिर रॉ के एक एपिसोड में ओवंस ने एक फैटल फाइव वे मैच जीतकर टाइटल अपने नाम कर लिया।
3. ब्रे वायट
2014 के हैल इन ए सैल में हमने इनके बीच फिउड की शुरुआत देखी, जहां वायट ने आकर एम्ब्रोज़ से मैच और WWE टाइटल जीतने का मौका छीन लिया। इसके बाद TLC से पहले हमने इनके बीच ज़बरदस्त लड़ाई देखी, जहां ब्रे ने एम्ब्रोज़ के पिता पर टिप्पणी की, तो वहीं एम्ब्रोज़ ने सिस्टर एबीगेल की कुर्सी तहसनहस कर दी। उसके बाद इनके बीच TLC में जबरदस्त फिउड हुआ जिसे ब्रे ने जीता और बाद में रॉ में हुआ एम्बुलेंस मैच भी। इस फिउड ने ये भी बताया कि कैसे ये दोनों रैसलर्स रिंग और माइक पर अच्छे और बुरे हैं।
2. एजे स्टाइल्स
समरस्लैम 2016 में जॉन सीना को हराकर आए एजे स्टाइल्स को एक बेबीफेस एम्ब्रोज़ से लड़ना पड़ा। इस मैच में स्टाइल्स जीत गए लेकिन उसके बाद एम्ब्रोज़ ने 7 साल में पहली बार जॉन सीना को WWE TV पर एक क्लियर लॉस दिलवाई।
इनके बीच एक मैच नो मर्सी में हुआ जिसमें जॉन सीना भी थे। इस मैच में तो एम्ब्रोज़ टाइटल नहीं जीत सके लेकिन इसके बाद स्मैकडाउन लाइव में उन्होंने स्टाइल्स को हरा दिया। इनके बीच मैच TLC में खत्म हुआ।
1. सैथ रॉलिन्स
WWE में आने से पहले एम्ब्रोज़ CZW और रॉलिन्स रिंग ऑफ ऑनर में धमाल मचा रहे थे। WWE के मेन रॉस्टर पर जब इन दोनों ने शील्ड के साथियों के रूप में एंट्री की तो इन्होंने काफी धमाल मचाया, जिसकी वजह से 2014-15 में इनके बीच हुआ फिउड समरस्लैम 2014 में बेहद अद्भुत था।
उस समय ये दोनों रैसलर्स एक अच्छा फिउड कर रहे थे जिसमें रॉलिन्स एक हील की तरह थे जिनके साथ अथॉरिटी के बिग शो, केन और जेजे सिक्योरिटी थी। एम्ब्रोज़ वो किरदार कर रहे थे जो एटीट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड कर रहे थे।
इनका फिउड अगर आज भी होता है तो धमाल ही होगा।
लेखक: सौमिक दत्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला