3. ब्रे वायट
2014 के हैल इन ए सैल में हमने इनके बीच फिउड की शुरुआत देखी, जहां वायट ने आकर एम्ब्रोज़ से मैच और WWE टाइटल जीतने का मौका छीन लिया। इसके बाद TLC से पहले हमने इनके बीच ज़बरदस्त लड़ाई देखी, जहां ब्रे ने एम्ब्रोज़ के पिता पर टिप्पणी की, तो वहीं एम्ब्रोज़ ने सिस्टर एबीगेल की कुर्सी तहसनहस कर दी। उसके बाद इनके बीच TLC में जबरदस्त फिउड हुआ जिसे ब्रे ने जीता और बाद में रॉ में हुआ एम्बुलेंस मैच भी। इस फिउड ने ये भी बताया कि कैसे ये दोनों रैसलर्स रिंग और माइक पर अच्छे और बुरे हैं।
Edited by Staff Editor