2. एजे स्टाइल्स
समरस्लैम 2016 में जॉन सीना को हराकर आए एजे स्टाइल्स को एक बेबीफेस एम्ब्रोज़ से लड़ना पड़ा। इस मैच में स्टाइल्स जीत गए लेकिन उसके बाद एम्ब्रोज़ ने 7 साल में पहली बार जॉन सीना को WWE TV पर एक क्लियर लॉस दिलवाई।
इनके बीच एक मैच नो मर्सी में हुआ जिसमें जॉन सीना भी थे। इस मैच में तो एम्ब्रोज़ टाइटल नहीं जीत सके लेकिन इसके बाद स्मैकडाउन लाइव में उन्होंने स्टाइल्स को हरा दिया। इनके बीच मैच TLC में खत्म हुआ।
Edited by Staff Editor