1. सैथ रॉलिन्स
WWE में आने से पहले एम्ब्रोज़ CZW और रॉलिन्स रिंग ऑफ ऑनर में धमाल मचा रहे थे। WWE के मेन रॉस्टर पर जब इन दोनों ने शील्ड के साथियों के रूप में एंट्री की तो इन्होंने काफी धमाल मचाया, जिसकी वजह से 2014-15 में इनके बीच हुआ फिउड समरस्लैम 2014 में बेहद अद्भुत था।
उस समय ये दोनों रैसलर्स एक अच्छा फिउड कर रहे थे जिसमें रॉलिन्स एक हील की तरह थे जिनके साथ अथॉरिटी के बिग शो, केन और जेजे सिक्योरिटी थी। एम्ब्रोज़ वो किरदार कर रहे थे जो एटीट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड कर रहे थे।
इनका फिउड अगर आज भी होता है तो धमाल ही होगा।
लेखक: सौमिक दत्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor