#4. शॉन माइकल्स (1995)
1995 का रॉयल रंबल इतिहास के सबसे छोटे मुकाबलों में से एक है। इसमें हर एक मिनट के अंतराल पर एक प्रतिभागी बाहर होता चला गया। इस पीपीवी में WWE ने एक ट्विस्ट भी रखा था। इसमें जीत दर्ज करने वाले को टाइटल मैच में जाने का मौका मिलता ही साथ ही यह घोषणा की गई की उसे पामेला एंडरसन के एस्कॉर्ट का भी मौका मिलेगा।
मैच की शुरुआत शॉन माइकल्स के साथ हुई। दूसरे नंबर पर बुल डॉग ने एंट्री मारी। एक एक कर 28 रैसलर रिंग से बाहर हो गए। अब बस ये दोनों ही रिंग में बचे थे। बुल डॉग ने अंत में शॉन माइकल्स को रिंग से बाहर करने की कोशिश की। उन्होंने माइकल्स को टॉप रोप से धक्का दिया और अपनी जीत का जश्न मनाने लगे। तब तक माइकल्स ने दोबारा रिंग में एंट्री की और पीछे से बुल डॉग को जोरदार धक्का दिया। रैफरी ने बाद में कहा कि माइकल्स का सिर्फ एक ही पांव जमीन को छू पाया इसलिए वह विजेता है।