#3. केन (2001)
2001 का रॉयल रंबल मैच अपने आप में खास है। इसे WWE इतिहास के कुछ बेहतरीन रॉयल रंबल में से एक माना जा सकता है। इसमें स्टोन कोल्ड ने अपना तीसरा रंबल जीतकर एक रिकॉर्ड बनाया था। भले ही इस इवेंट में केन नहीं जीत पाए थे लेकिन उस मैच में केन के प्रदर्शन को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
उन्होने इस रॉयल रंबल में कुल 56 मिनट बिताए थे। छठे नंबर पर एंट्री करने के बाद भी उन्होंने वन मैन आर्मी की तरह अपने सामने आने वाले हर प्रतिद्वंदी को बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने तब का 11 रैसलरों को बाहर करने का रिकॉर्ड बनाया था। अगर कैरी खुद ब खुद बाहर नहीं होते उनकी एलिमिनेशन की संख्या और बढ़ जाती।
इस रॉयल रंबल में केन ने 7 से लेकर 13 से आने वाले हर रैसलर को रिंग से बाहर किया। यहां तक ही उन्होंने रॉक को भी बाहर कर दिया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से अंतिम दो में जगह बनाई लेकिन वह विजेता नहीं बन पाए।