#2. रे मिस्टीरियो (2006)
रे मिस्टीरियो का करियर हमेशा ही WWE की दुनिया में शानदार रहा है। उन्होंने WWE से चार साल दूर रहने के बाद 2018 में वापसी की है। 2006 में रे मिस्टीरियो ही नहीं WWE के इतिहास का वह सबसे भावनात्मक जीत थी।
दरअसल, 2005 के नवंबर में रैसलिंग की दुनिया को एक बड़ा झटका लगा जब उसने एडी गुरेरो को खो दिया। गुरेरो और मिस्टीरियो एक समय WCW और WWE में साथ में रहे थे। वे दोनों सिर्फ प्रतिद्वंदी नहीं थे बल्कि असल जिंदगी में उतने अच्छे दोस्त भी थे।
2006 के रॉयल रंबल में मिस्टीरियो ने अपने पुराने अंदाज में उसी म्यूजीक के साथ दूसरे नंबर पर एंट्री की। पहले नंबर पर एंट्री करने वाले ट्रिपल एच पहले से ही रिंग में मौजूद थे। वहां मौजूद प्रशंसक एक ही समय में मिस्टीरियों के आगमन को सेलीब्रेट कर रहे थे।
घंटी बजने के साथ ही मिस्टीरियो ने अपना काम शुरू कर दिया और एक के बाद एक कर रैसलरों को बाहर करना शुरू कर दिया। कई ऐसे मौके भी आए जब वो खुद रिंग से बाहर होने के करीब थे लेकिन उन्होने खुद को अंतिम तीन तक पहुंचाया। उनके सामने अब ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन ही बचे। पहले उन्होने पांचवें एलिमिनेशन के तौर पर ट्रिपल एच को बाहर किया और फिर ऑर्टन को बाहर कर विजयी हुए।