#1. रिक फ्लेयर (1992)
रिक फ्लेयर ने प्रो रैसलिंग में रहते हुए कई निक नेम से जाने गए। उन्हें कभी स्पेस माउंटेन तो कभी नेचर ब्वाय के नाम से जाना गया। हालांकि 1992 में उन्हें एक नया नाम मिला और वह था 60 मिनट मैन। हालांकि इसी साल उन्हें चैंपियन बनने का भी मौका मिला।
यह रॉयल रंबल भी WWE के इतिहास के लिए काफी यादगार है। हल्क होगन और द अंडरटेकर के बीच विवादास्पद पीपीवी के बाद से विजेता के पद पर कोई नहीं था। यह WWE के इतिहास का पहला रॉयल रंबल था जो WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ा जा रहा था।
पहले नंबर पर बुल डॉग ने एंट्री की। इसके बाद दिग्गज टेड डी बाइस की बारी थी। हालांकि बुल डॉग ने महज 90 सेकेंड में डी बाइस को बाहर कर दिया। अब बारी तीसरे नंबर की एंट्री की थी जो रिक फ्लेयर थे। अंतिम चार के लिए द माचो मैन, हल्क होगन, सिड जस्टीस और फ्लेयर ही बचे।
फ्लेयर ने इस मैच में जस्टीस की मदद से कईयों को बाहर किया लेकिन अंत में जीत के लिए उन्होंने जस्टीस को भी बाहर का रास्ता दिखाया जिसके लिए उन्हें एक और निकनेम मिला और वह था द डर्टिएस्ट प्लेयर ऑफ द मैच। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का पहला रॉयल रंबल भी जीत लिया था।