WWE समरस्लैम में हुए अबतक के 5 शानदार मेन इवेंट मैच

1980 का साल प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए काफी एतेहासिक था। विंस मैकमैहन सीनियर इंडस्ट्री की भाग दोड़ संभालने के लिए जिम क्रोकैट के साथ लड़ रहे थे। क्रोकैट स्टारकेड इवेंट के आइडिया के साथ आए, तो इस आइडिया को काउंटर करने के लिए, विंस सीनियर ने अपना ही आइडिया दिया और वो था रैसलमेनिया का, जिससे हंम सब अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इस आइडिया ने ना सिर्फ WWF को रैसलिंग के बिजनेस में पकड़ दिलाई, बल्कि विंस सीनियर की महत्वता भी बढ़ाई। साल 1988 में सबसे पहला समरस्लैम पे-पर-व्यू इवेंट हुआ। 29 अगस्त को हुआ पहला समरस्लैम इवेंट काफी सफल साबित भी हुआ और इस इवेंट के साथ दर्शकों की रुचि भी बड़ी। कई सालों बाद भी समरस्लैम की महत्वता और बढ़ गई है और यह WWE के 4 बड़े पे-पर-व्यू में से एक भी हैं। जिसमें रैसलमेनिया, रॉयल रंबल और सरवाइवर सीरीज भी शामिल हैं। हर साल इसके मेनम इवेंट मैच में बड़े टैग टीम मैच भी देखने को मिले हैं। समरस्लैम का 28वां संस्करण 21 अगस्त 2016 को होगा और इसके मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर आमने सामने होंगे WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए, जिससे सबकी काफी उम्मीदे हैं। तो आइये नज़र डालते है, समरस्लैम पे-पर-व्यू के 5 बड़े मेन इवेंट मैच पर 5- जॉन सीना Vs सीएम पंक (2011) cm-punk-vs-john-cena-1470451313-800 वो निश्चित ही सीएम पंक का गोल्डन टाइम था और उनका सामना होना था जॉन सीना के साथ, WWE चैंपियनशिप के लिए। दो चैम्पियन चैम्पियन के बीच हुए इस मुक़ाबले में सब कुछ देखने को मिला। 25 मिनट तक चले इस मुक़ाबले के बाद सीएम पंक ने अंत में इस मैच को जीता और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफ़ेंड किया। मैच के बाद जब सीएम पंक जशन मनाने की सोच रहे थे, तब उनके ऊपर हमला किया केविन नैश ने और इस बात का फायदा उठाया मनी इन द बैंक विनर अल्बेर्टों डेल रियो ने। उन्होंने अपना कांट्रैक्ट कैशइन किया और उसी रात वो नए WWE चैम्पियन बने। 4- द रॉक Vs कर्ट एंगल Vs ट्रिपल एच (2000) triple-h-kurt-angle-1470451417-800 2000 के समरस्लैम के मेन इवेंट में हुआ एक ट्रिपल थ्रेट मैच और दो प्रतिद्वंदी द रॉक से चैंपियनशिप लेने के लिए लड़ रहे थे। अंत में यह एक शानदार मैच साबित हुआ। जिस भी फैन ने इस मैच को नहीं देखा, उसने निश्चित ही एक शानदार मैच को मिस किया और सबको यह मैच जरूर देखना चाहिए। इस मैच के अंत में एक ही विनर बन सकता था और चैलेंजर्स के लिए निराशाजनक था कि इस मैच को पीपल्स चैम्पियन द रॉक ने जीता। 3- ब्रेट हार्ट Vs ब्रिटिश बुलडॉग (1992) ss-92-15-1470451485-800 लंदन के एतिहासिक वेम्बले स्टेडियम में 80,000 रैसलिंग फैंस ने एक ब्रेट हार्ट को WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को द ब्रिटिश बुलडॉग के खिलाफ डिफ़ेंड करते देखा। द ब्रिटिश बुल डॉग को घरेलू दर्शकों का खूब समर्थन मिला, खासकर जब वो रिंग की तरफ आ रहे थे। यह एक शानदार मैच होने वाला था, इससे अच्छा मेन इवेंट कोई और नहीं हो सकता था। लगभग 30 मिनट तक चले इस मुक़ाबले के अंतिम क्षणों में रोंगटे खड़े देने वाली रैसलिंग देखने को मिली। लेकिन एक ही इंसान इस मैच को जीत सकते थे और वो थे नए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन द ब्रिटिश बुल डॉग। 2- जॉन सीना Vs डेनियल ब्रायन (2013 ss13_photo_289-1470451533-800 साल 2013 में डेनियल ब्रायन के लिए बहुत कुछ बदला। समरस्लैम का मेन इवेंट मैच था WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और डेनियल ब्रायन के बीच, जिन्हें जॉन सीना ने अपने विरोधी के रूप में चुना। इस मैच में चीजें ब्रायन के खिलाफ थी, क्योंकि अथॉरिटी उन्हें चैम्पियन नहीं बनाना चाहती थी और मैच में उनके सामने बस चैम्पियन जॉन सीना ही नहीं थे, बल्कि गेस्ट रेफरी ट्रिपल एच भी उनके लिए एक खतरा ही थे। सीना और ब्रायन के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, जिसमें किसी भी चीज की कोई कमी नहीं थी। अगर यह कोई और दिन होता तो निश्चित ही यह मैच सीना जीतते, लेकिन मेन इवेंट मैच के बाद मिला नया WWE चैम्पियन डेनियल ब्रायन। हालांकि जब ब्रायन जीतने की खुशी माना ही रहे थे, तभी पीछे से गेस्ट रेफरी ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दे दी और तभी बाहर आए मनी इन बैंक मैच विनर रैंडी ऑर्टन और उन्होंने अपना कांट्रैक्ट कैशइन किया और वो बन गए नए WWE चैम्पियन। 1- सीएम पंक Vs जैफ हार्डी (2009) cm-punk-jeff-hardy-summerslam-2009-1470451628-800 अब तक जितने भी समरस्लैम पे-पर-व्यू हुए है, उसमें से 2009 का इवेंट सबसे अच्छा इवेंट थे। उस पे-पर-व्यू में कई बड़े मैच हुए, जिसका मतलब शो में एक से ज्यादा मेन इवेंट होने वाला थे। 2009 में 4 मेन इवेंट मैच हुए, जिसमें शॉन माइकल और ट्रिपल एच का सामना हुआ कोडी रोड्स और टेड डी बाइस से टैग टीम मैच में। इसके अलावा क्रिश्चियन ने अपना ECW टाइटल डिफ़ेंड किया विलियम रीगल के खिलाफ, रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफ़ेंड किया। अंत में मेन इवेंट में मैच था WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी और सीएम पंक के बीच, वो मैच था टेब्ल्स लैडर और चेयर्स मैच और उस मैच को जीतने का एक ही तरीका था, चैंपियनशिप को लैडर की मदद से पाना। जैसे ही मैच शुरू हुआ, जैफ ने बेल्ट को पाना चाहा, लेकिन पंक इतनी जल्दी हार मानने वाले कहाँ थे, उन्होंने हार्डी को कड़ी टक्कर दी। उस बीच दोनों के बीच एक कडा मुक़ाबला देखने को मिला। 20 मिनट के एक्शन के बाद मैच के अंतिम क्षणों में हार्डी ने पंक को कमेंटेटर्स टेबल्स पर लेटा दिया और फिर लैडर के ऊपर चडकर उनके ऊपर छलांग मारी, यह एक ऐसा मूव था, जिसके बाद कोई भी जल्द नहीं उठ सकता। हालांकि पंक एक साधारण इंसान नहीं थे, उसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स बेल्ट को पाने के लिए लड़े और अंत में पंक ने उस मुक़ाबले को जीता। मैच के बाद लाइट ऑफ हुई और बाहर आए द अंडरटेकर और उन्होंने सीएम पंक को चोक स्लैम दे दिया और अपने इरादे साफ कर दिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications