1980 का साल प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए काफी एतेहासिक था। विंस मैकमैहन सीनियर इंडस्ट्री की भाग दोड़ संभालने के लिए जिम क्रोकैट के साथ लड़ रहे थे। क्रोकैट स्टारकेड इवेंट के आइडिया के साथ आए, तो इस आइडिया को काउंटर करने के लिए, विंस सीनियर ने अपना ही आइडिया दिया और वो था रैसलमेनिया का, जिससे हंम सब अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इस आइडिया ने ना सिर्फ WWF को रैसलिंग के बिजनेस में पकड़ दिलाई, बल्कि विंस सीनियर की महत्वता भी बढ़ाई।
साल 1988 में सबसे पहला समरस्लैम पे-पर-व्यू इवेंट हुआ। 29 अगस्त को हुआ पहला समरस्लैम इवेंट काफी सफल साबित भी हुआ और इस इवेंट के साथ दर्शकों की रुचि भी बड़ी।
कई सालों बाद भी समरस्लैम की महत्वता और बढ़ गई है और यह WWE के 4 बड़े पे-पर-व्यू में से एक भी हैं। जिसमें रैसलमेनिया, रॉयल रंबल और सरवाइवर सीरीज भी शामिल हैं। हर साल इसके मेनम इवेंट मैच में बड़े टैग टीम मैच भी देखने को मिले हैं। समरस्लैम का 28वां संस्करण 21 अगस्त 2016 को होगा और इसके मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर आमने सामने होंगे WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए, जिससे सबकी काफी उम्मीदे हैं।
तो आइये नज़र डालते है, समरस्लैम पे-पर-व्यू के 5 बड़े मेन इवेंट मैच पर
Published 08 Aug 2016, 17:07 IST