Ad
वो निश्चित ही सीएम पंक का गोल्डन टाइम था और उनका सामना होना था जॉन सीना के साथ, WWE चैंपियनशिप के लिए। दो चैम्पियन चैम्पियन के बीच हुए इस मुक़ाबले में सब कुछ देखने को मिला। 25 मिनट तक चले इस मुक़ाबले के बाद सीएम पंक ने अंत में इस मैच को जीता और अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफ़ेंड किया। मैच के बाद जब सीएम पंक जशन मनाने की सोच रहे थे, तब उनके ऊपर हमला किया केविन नैश ने और इस बात का फायदा उठाया मनी इन द बैंक विनर अल्बेर्टों डेल रियो ने। उन्होंने अपना कांट्रैक्ट कैशइन किया और उसी रात वो नए WWE चैम्पियन बने।
Edited by Staff Editor