साल 2013 में डेनियल ब्रायन के लिए बहुत कुछ बदला। समरस्लैम का मेन इवेंट मैच था WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और डेनियल ब्रायन के बीच, जिन्हें जॉन सीना ने अपने विरोधी के रूप में चुना। इस मैच में चीजें ब्रायन के खिलाफ थी, क्योंकि अथॉरिटी उन्हें चैम्पियन नहीं बनाना चाहती थी और मैच में उनके सामने बस चैम्पियन जॉन सीना ही नहीं थे, बल्कि गेस्ट रेफरी ट्रिपल एच भी उनके लिए एक खतरा ही थे। सीना और ब्रायन के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, जिसमें किसी भी चीज की कोई कमी नहीं थी। अगर यह कोई और दिन होता तो निश्चित ही यह मैच सीना जीतते, लेकिन मेन इवेंट मैच के बाद मिला नया WWE चैम्पियन डेनियल ब्रायन। हालांकि जब ब्रायन जीतने की खुशी माना ही रहे थे, तभी पीछे से गेस्ट रेफरी ट्रिपल एच ने उन्हें पेडिग्री दे दी और तभी बाहर आए मनी इन बैंक मैच विनर रैंडी ऑर्टन और उन्होंने अपना कांट्रैक्ट कैशइन किया और वो बन गए नए WWE चैम्पियन।