अब तक जितने भी समरस्लैम पे-पर-व्यू हुए है, उसमें से 2009 का इवेंट सबसे अच्छा इवेंट थे। उस पे-पर-व्यू में कई बड़े मैच हुए, जिसका मतलब शो में एक से ज्यादा मेन इवेंट होने वाला थे। 2009 में 4 मेन इवेंट मैच हुए, जिसमें शॉन माइकल और ट्रिपल एच का सामना हुआ कोडी रोड्स और टेड डी बाइस से टैग टीम मैच में। इसके अलावा क्रिश्चियन ने अपना ECW टाइटल डिफ़ेंड किया विलियम रीगल के खिलाफ, रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफ़ेंड किया। अंत में मेन इवेंट में मैच था WWE हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जैफ हार्डी और सीएम पंक के बीच, वो मैच था टेब्ल्स लैडर और चेयर्स मैच और उस मैच को जीतने का एक ही तरीका था, चैंपियनशिप को लैडर की मदद से पाना। जैसे ही मैच शुरू हुआ, जैफ ने बेल्ट को पाना चाहा, लेकिन पंक इतनी जल्दी हार मानने वाले कहाँ थे, उन्होंने हार्डी को कड़ी टक्कर दी। उस बीच दोनों के बीच एक कडा मुक़ाबला देखने को मिला। 20 मिनट के एक्शन के बाद मैच के अंतिम क्षणों में हार्डी ने पंक को कमेंटेटर्स टेबल्स पर लेटा दिया और फिर लैडर के ऊपर चडकर उनके ऊपर छलांग मारी, यह एक ऐसा मूव था, जिसके बाद कोई भी जल्द नहीं उठ सकता। हालांकि पंक एक साधारण इंसान नहीं थे, उसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स बेल्ट को पाने के लिए लड़े और अंत में पंक ने उस मुक़ाबले को जीता। मैच के बाद लाइट ऑफ हुई और बाहर आए द अंडरटेकर और उन्होंने सीएम पंक को चोक स्लैम दे दिया और अपने इरादे साफ कर दिए।