#4 अंडरटेकर - एलिमिनेशन चेम्बर 2010
Ad
भविष्य के हॉल ऑफ फेमर, अंडरटेकर अपने करियर कई खतरनाक मोमेंट्स से गुज़रे हैं। उनमें से एक 2010 के एलिमिनेशन चेम्बर में आया था, जहां एक दुर्भाग्यपूर्ण आतिशबाज़ी बनाने में हुई दुर्घटना के कारण उनके जैकेट में आग लग गई।
डैडमैन को उनके गर्दन और सीने पर पहली और दूसरी डिग्री जलन हुई, लेकिन वह योद्धा हैं और इस 52 वर्षीय वर्ल्ड चैंपियन ने चेम्बर मैच में हिस्सा लिया जिसे अंततः क्रिस जैरिको ने जीता।
देखें: 2010 के एलिमिनेशन चैंबर में अंडरटेकर को लगी आग
Ad
इस विनाशकारी दुर्घटना ने अंडरटेकर के करियर का अंत नहीं किया, लेकिन जाहिर तौर पर इससे WWE को एक सोख मिली कि अगर एक चीज़ इधर-उधर हो जाए तो क्या कुछ हो सकता हैं।
Edited by Staff Editor