#1 मॉन्ट्रियल स्क्रूजॉब
रोज़विल, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर, मॉन्ट्रियल स्क्रूजॉब। यह कहानियों काफी पुरानी है लेकिन अभी भी इनके बारे में बात की जाती है।
1997 के सर्वाइवर सीरीज़ में एक हाई स्टेक मैच में तब के चैंपियन ब्रैट "द हिटमैन" हार्ट और शॉन माइकल्स के मैच के दौरान रेफरी ने घंटी बजाई और कहा कि हार्ट ने शार्पशूटर पर टैप-आउट किया जिसके परिणामस्वरुप हमें WWE इतिहास का सबसे खराब WWE चैंपियनशिप बदलाव देखने को मिला।
देखें: मॉन्ट्रियल स्क्रूजॉब
मैच से पहले ही WWE के साथ हार्ट का कॉन्ट्रैक्ट पहले ही खत्म हो चुका था, लेकिन कैलगरी, अल्बर्टा के निवासी हार्ट अपने देशवासियों के सामने बेल्ट खोना नहीं चाहते थे। दुर्भाग्य से, WWE के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था।
हालांकि हार्ट और WWE इस वाक्ये को भुला चुके है, लेकिन यह दृश्य WWE यूनिवर्स को अभी भी चौंका देता है और यह कई साजिश सिद्धांतों का कारण भी बना है।
लेखक - जॉन कार्लो विलरेल, अनुवादक - संजय दत्ता