कभी-कभी तीस का आकड़ा बीस के आंकड़े के बराबर होता है । और इस लेख में जिन रेसलर्स का जिक्र हो रहा है वे इस बात को काफी अच्छे से साबित करते हैं । वे रिंग में इतना अच्छा परफॉरमेंस देते हैं कि उम्र का हिसाब लगाना मुश्किल हो जाता है। इनको देखकर बाकी रेसलर्स को भी हौसला मिलता है। कई खेलो में ऐसा माना जाता है कि अगर खिलाड़ी की उम्र 30 के ऊपर हो गई हो तो उनका समय ख़त्म हो जाता है। लेकिन इस लिस्ट में जिन-जिन के नाम शामिल हैं उन सभी के पास एक खासियत समान है और वो है तजुर्बा। इस तजुर्बे की ही वजह से आज इनका पूरी दुनिया में चर्चित है। इसी वजह से आज इनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स में से एक माना जाता है।इन लोगों ने न सिर्फ अपने लोकल प्रमोशन के लिए रैसलिंग की है बल्कि दुनिया के विभिन्न कोनों में जाकर अपना टैलेंट पेश किया है। यह सब रैसलर ने अपनी जिंदगी में चोटें झेली है । अपने घर परिवार की कुर्बानी दी है । इन्होंने अपने आराम की कुर्बानी दी है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए। इन रेसलरों ने संतुष्ठ न होकर अपनी सीमाओं को लांघकर ये मुकाम हासिल किया है। इन्होंने हर जगह अपनी छवि इस प्रकार बनाई है कि इन्हें दर्शकों का समर्थन और प्रेम मिलता है। इन्होंने उम्र के दायरे को मात्र एक अंक बनाकर रख दिया है। पेश हैं पांच शानदार और महान रेसलर्स -
1) क्रिस्टोफर डेनियल्स - अगर आपने इन्हें रेस्लिंग करते नहीं देखा है तो आप नहीं बता सकते कि ये कितने अच्छे रेसलर हैं। 46 की उम्र में पहुंचने के बाद आज डेनियल्स ने सभी चीजों को देख लिया है और इन्हें सभी चीजों का तजुर्बा है।