कभी-कभी तीस का आकड़ा बीस के आंकड़े के बराबर होता है । और इस लेख में जिन रेसलर्स का जिक्र हो रहा है वे इस बात को काफी अच्छे से साबित करते हैं । वे रिंग में इतना अच्छा परफॉरमेंस देते हैं कि उम्र का हिसाब लगाना मुश्किल हो जाता है। इनको देखकर बाकी रेसलर्स को भी हौसला मिलता है। कई खेलो में ऐसा माना जाता है कि अगर खिलाड़ी की उम्र 30 के ऊपर हो गई हो तो उनका समय ख़त्म हो जाता है। लेकिन इस लिस्ट में जिन-जिन के नाम शामिल हैं उन सभी के पास एक खासियत समान है और वो है तजुर्बा। इस तजुर्बे की ही वजह से आज इनका पूरी दुनिया में चर्चित है। इसी वजह से आज इनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेसलर्स में से एक माना जाता है।इन लोगों ने न सिर्फ अपने लोकल प्रमोशन के लिए रैसलिंग की है बल्कि दुनिया के विभिन्न कोनों में जाकर अपना टैलेंट पेश किया है। यह सब रैसलर ने अपनी जिंदगी में चोटें झेली है । अपने घर परिवार की कुर्बानी दी है । इन्होंने अपने आराम की कुर्बानी दी है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए। इन रेसलरों ने संतुष्ठ न होकर अपनी सीमाओं को लांघकर ये मुकाम हासिल किया है। इन्होंने हर जगह अपनी छवि इस प्रकार बनाई है कि इन्हें दर्शकों का समर्थन और प्रेम मिलता है। इन्होंने उम्र के दायरे को मात्र एक अंक बनाकर रख दिया है। पेश हैं पांच शानदार और महान रेसलर्स -
1) क्रिस्टोफर डेनियल्स -
अगर आपने इन्हें रेस्लिंग करते नहीं देखा है तो आप नहीं बता सकते कि ये कितने अच्छे रेसलर हैं। 46 की उम्र में पहुंचने के बाद आज डेनियल्स ने सभी चीजों को देख लिया है और इन्हें सभी चीजों का तजुर्बा है। एक समय में वो TNA के बड़े सितारे थे जब उन्हें फॉलन एंजल का नाम दिया गया था। इनका नाम हमेशा इनके दो सबसे अच्छे दोस्तों के साथ जुड़ा रहेगा जिनके साथ इन्होंने बहुत अच्छे अच्छे मैचेस लड़े हैं । ए जे स्टाइल्स और सामोआ जो के साथ मिलकर डेनियल्स ने ऐसे कारनामे किये हैं जिनके कारण लोगों को खड़े होकर देखने पर मजबूर होना पड़ जाता था । फिर चाहे वो वन ऑन वन मैच हो या फिर ट्रिपल थ्रेट मैच। वे हमेशा से लाखों में एक रहे हैं। वे आजकल टैग टीम में रहना पसन्द करते हैं। कुछ लोग लोग इस बारे में कहते हैं कि वे ये सब अपने करियर को बढ़ाने के लिए कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस बात को अस्वीकार करते हैं। टैग टीम का एक हिस्सा बनकर उन्होंने कई बेल्ट्स जीती हैं। फिर चाहे वो टीम द एडिक्शन में रहकर जीती हो या बैड इंफ्लुएंस में रहकर। उन्होंने अपनी छवि कुछ इस तरह बनाई है कि दुनिया भर में लोग उन्हें उनके हिसाब से या पसंद करते हैं या प्यार करते हैं । जगह-जगह पर जाकर रेस्लिंग करने की वजह से उन्हें काफी तजुर्बा है। भले ही डेनियल्स ने इसकी खोज नहीं की थी मगर आप यह मान सकते हैं कि डेनियल्स अब तक की सबसे अच्छी मूनसौल्ट देते हैं । 2) कोडी रोड्स स्वर्गीय महान डस्टी रोड्स के बेटे हैं कोडी रोड्स। पर इनकी पहचान सिर्फ यह नहीं है। यही एक याद नहीं है जिसके ज़रिये इनको याद करना चाहिए।बल्कि जब हम कोडी रोड्स के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में वो रेसलर आता है जो अपने 20s में अपनी स्किल्स बढ़ाकर 30s में पूरी दुनिया के चक्कर लगा रहे है। दिलचस्पी की बात यह है की कोडी वो सब कर पाते हैं जो आज एक रेसलर 20s में नहीं कर पाता है। कोडी की उम्र 30 साल के थोडा उपर है। रोड्स लगातार सुधरते जा रहे हैं और अपनी खोज में लगे हैं । वे हाल ही में TNA इम्पैक्ट रेस्लिंग का हिस्सा बन गए हैं । TNA की क्रिएटिव टीम के दिमाग में शायद कोडी के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप घूम रही है जो कि कोडी के लिए अच्छा संकेत साबित हो सकता है। फिलहाल उनकी जोड़ी उनकी पत्नी ब्रांडी के साथ बनाई गई है । कोडी ने आज तक जो भी किया है उसमे वे बेहतर होते गए हैं और अच्छे परफ़ॉर्मर साबित हुए हैं। फिर चाहे वो डैशिंग कोडी रोड्स वाला समय हो या फिर लैगैसी का हिस्सा बनने वाला समय हो। 3 ) सामोआ जो इस लिस्ट में जितने भी अच्छे लोग शामिल है उनमे से और कोई भी अपने आप को सबमिशन मशीन नहीं कह सकता है सिवाय सामोआ जो के। कुछ सालों पहले समोआ ने दो मैचेस WWE में लड़े थे जिसमे उन्हें उनके ब्लॉन्ड हेयर की वजह से कोई पहचान नहीं पाया था। उस समय उनका लुक इतना खतरनाक नही हुआ करता था जितना आज है। धीरे धीरे उन्होंने नाम कमाना शुरू करदिया जब वे रिंग ऑफ़ हॉनर में थे। बहुत जल्द ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ रेसलरों में से एक माना जाने लगा जो कि WWE में नही थे । कई लोगों ने सोचा था कि वे WWE जल्द ही जॉइन करलेंगे क्योंकि जिम रॉस के तरफ से उनको काफी सपोर्ट मिलता था। जो कि उस समय WWE के टैलेंट रिलेशन्स के VP थे। लेकिन समोआ जो ने TNA का रुख लिया। वहां उन्होंने कई बड़े नामों से मैचेस लड़े जैसे जेफ जैरे, ए जे स्टाइल्स, क्रिस्टोफर डेनियल्स, बॉबी रूड और एरिक यंग । वहां पे कुछ बड़े मैचेस खेलने के बाद अब समय था कि समोआ जो और भी बड़े मौके खोजने के लिए WWE का रुख लें । 37 साल की उम्र होने के बाद भी ऐसा नही लगता कि NXT चैंपियन अभी रुकने वाले हैं। 4 ) एजे स्टाइल्स ये वही हैं जो ये कहते हैं। एजे स्टाइल्स आज सबसे उपर हैं। शुरुआत में इन्होंने TNA में रहकर ही नाम कमाया। TNA कई दिनों तक इनका घर था । इन्होंने वहां हर वो चीज़ हासिल करली जो वो कर सकते थे। एजे ने एक्स डिवीज़न चैंपियनशिप, TNA हैवीवेट चैंपियनशिप और TNA टैग टीम चैंपियनशिप में अपना कब्ज़ा किया था। इन्होंने समोआ जो और कर्ट एंगल के साथ कुछ क्लासिक मैच खेले हैं मगर वे और मैचेस के लिए भूके थे। एजे स्टाइल्स ने ना सिर्फ महानता की इच्छा रखी बल्कि उन्होंने महानता पाई भी । TNA से जाने के बाद उन्होंने रिंग ऑफ़ हॉनर और न्यू जापान प्रो रेस्लिंग में एक साथ काम किया। उन्होंने एक बड़े मौके का इंतजार करते हुए यहाँ अपना समय बिताया। आखिरकार उनके तारे चमक उठे और वे WWE में आ गए। वो इंसान जिसने टॉप में पहुँचने के लिए दिन रात एक कर दिया था वो आखिरकार आज टॉप में है। मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन एजे स्टाइल्स को देखकर ऐसा लगता है कि वे अब रुकने वाले नहीं हैं। 5) शिंसके नाकामूरा ये नासिर्फ किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल्स हैं बल्कि इन्होंने साबित कर दिया है कि इनके लिए उम्र सिर्फ एक अंक मात्र है। इनको देखकर ऐसा लगता है जैसे एक एक किक, स्ट्राइक, और सुप्लेक्स देने के बाद ये रिंग में बेहतर होते जाते हैं। नॉर्थ अमेरिका में कई फैंस को इनके बारे में ज्यादा नहीं पता होगा क्योंकि WWE में आने से पहले इन्होंने काफी समय अपने घर जापान में बिताया है जहाँ इन्होंने खूब सारी स्किल्स सीखी हैं। सबको यही उम्मीद है कि NXT में सब कुछ पाने के बाद इनको रॉ या स्मैक डाउन लाइव में लाया जाएगा। हाल ही में डेनियल ब्रायन ने शिंसके के बारे में कहा था कि NXT में शिंसके का समय बर्बाद हो रहा है और उनका WWE में योगदान भी कम हो रहा है। हालांकि कुछ का मानना है कि उन्हें NXT में रहकर अपनी छवि बनाने का मौका मिल रहा है। लेकिन इस बात पे कोई शक नहीं कि शिंसके एक काबिल रेसलर हैं और यह बात इन्होंने साबित करदी है। शिंसके अब पीछे मुड़कर नहीं देखने वाले हैं।