स्वर्गीय महान डस्टी रोड्स के बेटे हैं कोडी रोड्स। पर इनकी पहचान सिर्फ यह नहीं है। यही एक याद नहीं है जिसके ज़रिये इनको याद करना चाहिए।बल्कि जब हम कोडी रोड्स के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में वो रेसलर आता है जो अपने 20s में अपनी स्किल्स बढ़ाकर 30s में पूरी दुनिया के चक्कर लगा रहे है। दिलचस्पी की बात यह है की कोडी वो सब कर पाते हैं जो आज एक रेसलर 20s में नहीं कर पाता है। कोडी की उम्र 30 साल के थोडा उपर है। रोड्स लगातार सुधरते जा रहे हैं और अपनी खोज में लगे हैं । वे हाल ही में TNA इम्पैक्ट रेस्लिंग का हिस्सा बन गए हैं । TNA की क्रिएटिव टीम के दिमाग में शायद कोडी के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप घूम रही है जो कि कोडी के लिए अच्छा संकेत साबित हो सकता है। फिलहाल उनकी जोड़ी उनकी पत्नी ब्रांडी के साथ बनाई गई है । कोडी ने आज तक जो भी किया है उसमे वे बेहतर होते गए हैं और अच्छे परफ़ॉर्मर साबित हुए हैं। फिर चाहे वो डैशिंग कोडी रोड्स वाला समय हो या फिर लैगैसी का हिस्सा बनने वाला समय हो।