इस लिस्ट में जितने भी अच्छे लोग शामिल है उनमे से और कोई भी अपने आप को सबमिशन मशीन नहीं कह सकता है सिवाय सामोआ जो के। कुछ सालों पहले समोआ ने दो मैचेस WWE में लड़े थे जिसमे उन्हें उनके ब्लॉन्ड हेयर की वजह से कोई पहचान नहीं पाया था। उस समय उनका लुक इतना खतरनाक नही हुआ करता था जितना आज है। धीरे धीरे उन्होंने नाम कमाना शुरू करदिया जब वे रिंग ऑफ़ हॉनर में थे। बहुत जल्द ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ रेसलरों में से एक माना जाने लगा जो कि WWE में नही थे । कई लोगों ने सोचा था कि वे WWE जल्द ही जॉइन करलेंगे क्योंकि जिम रॉस के तरफ से उनको काफी सपोर्ट मिलता था। जो कि उस समय WWE के टैलेंट रिलेशन्स के VP थे। लेकिन समोआ जो ने TNA का रुख लिया। वहां उन्होंने कई बड़े नामों से मैचेस लड़े जैसे जेफ जैरे, ए जे स्टाइल्स, क्रिस्टोफर डेनियल्स, बॉबी रूड और एरिक यंग । वहां पे कुछ बड़े मैचेस खेलने के बाद अब समय था कि समोआ जो और भी बड़े मौके खोजने के लिए WWE का रुख लें । 37 साल की उम्र होने के बाद भी ऐसा नही लगता कि NXT चैंपियन अभी रुकने वाले हैं।