ये नासिर्फ किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल्स हैं बल्कि इन्होंने साबित कर दिया है कि इनके लिए उम्र सिर्फ एक अंक मात्र है। इनको देखकर ऐसा लगता है जैसे एक एक किक, स्ट्राइक, और सुप्लेक्स देने के बाद ये रिंग में बेहतर होते जाते हैं। नॉर्थ अमेरिका में कई फैंस को इनके बारे में ज्यादा नहीं पता होगा क्योंकि WWE में आने से पहले इन्होंने काफी समय अपने घर जापान में बिताया है जहाँ इन्होंने खूब सारी स्किल्स सीखी हैं। सबको यही उम्मीद है कि NXT में सब कुछ पाने के बाद इनको रॉ या स्मैक डाउन लाइव में लाया जाएगा। हाल ही में डेनियल ब्रायन ने शिंसके के बारे में कहा था कि NXT में शिंसके का समय बर्बाद हो रहा है और उनका WWE में योगदान भी कम हो रहा है। हालांकि कुछ का मानना है कि उन्हें NXT में रहकर अपनी छवि बनाने का मौका मिल रहा है। लेकिन इस बात पे कोई शक नहीं कि शिंसके एक काबिल रेसलर हैं और यह बात इन्होंने साबित करदी है। शिंसके अब पीछे मुड़कर नहीं देखने वाले हैं।