WWE Elimination Chamber मैचों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 5 सुपरस्टार्स

edge-world-heavyweight-champion-9-1486861790-800

2002 में एलिमिनेशन चैंबर की शुरुआत से ही हमें कई एक्शन पैक मैच देखने को मिले है। अब तक 19 मैच एलिमिनेशन चैंबर के अंदर हुए है, जिसमें अबतक 50 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया है और कुछ ही इसे जीत पाए है। लगभग हर बड़े स्टार को इन 15 सालों में एलिमिनेशन चैंबर मैच में लड़ना पड़ा है। जितने मैच एक सुपरस्टार चैंबर के अंदर लड़ता है, उतना ही उसको अनुभव होता है। एलिमिनेशन चैंबर मैच एक खतरनाक मैच है, जिसमें एक सुपरस्टार्स के सैयम और स्किल्स की परीक्षा होती हैं। इस रविवार इस चैंबर मैच का परिणाम जो भी हो, लेकिन इस लिस्ट में हम नज़र डालेंगे एलिमिनेशन चैंबर मैच के 5 दमदार योद्धा पर :


1- ऐज़

ऐज़ ने अपने करियर में एलिमिनेशन चैंबर के अंदर कई बेहतरीन मैच लड़े हैं । 2005 में उन्होंने जब इस मैच में डैब्यू किया, उसी वक़्त उन्होंने साबित किया कि वो टॉप टैलंट के साथ लड़ सकते हैं। 4 साल बाद 2009 में नो वे आउट में ऐज़ एलिमिनेशन चैंबर में चैम्पियन के रूप में गए थे और उन्हें जैफ हार्डी ने एलिमिनेट किया। उसके बाद भी वो पीपीवी से चैम्पियन के रूप में निकले। उन्होंने बाद में जाकर रे मिस्टीरियो को एलिमिनेट कर गोल्ड अपने नाम किया। रिटायरमेंट लेने से कुछ महीने पहले भी वो चैंबर के अंदर चैम्पियन के रूप में गए और इस बार उन्होंने सफलतापूर्वक डिफ़ेंड किया। वो इस प्रकार के मुकाबलों के लिए ऑल टाइम बेस्ट हैं।

2- रैंडी ऑर्टन

randy-orton-wwe-world-heavyweight-champion-6-1486861302-800

इस साल रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद ऑर्टन को एलिमिनेशन चैंबर के अंदर कदम नहीं रखना होगा, क्योंकि उन्हें रैसलमेनिया 33 में चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। अगर वो मैच में हिस्सा लेते, तो ओड्स उन्हीं के फ़ेवर में होता। ऑर्टन ने दूसरे और तीसरे चैंबर मैच में हिस्सा लिया, लेकिन वो दोनों ही मौकों में जीत नहीं पाए। वो 2010, 2011 और 2013 में भी जीतने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन वो मजबूत नज़र आए। 2014 में चीजें उनके खिलाफ थी, लेकिन उन्होंने वायट फैमिली के दखल देने का फायदा उठाया और अंत में अपने खिताब को आसानी से डिफ़ेंड किया।

3 जॉन सीना

john-cena-69-1486861378-800

जॉन सीना के अलावा किसी ने सबसे ज्यादा बड़े मैच जीते हो। यह सफलता चैंबर मैच के दौरान भी देखने को मिली है, उन्होंने 5 में से 3 चैंबर मैच जीते हैं। 2006 में सीना ने अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया, तो 2009 में वो सफल नहीं हो पाए। लेकिन 2010 और 2011 में उन्होंने लगातार चैंबर मैच में जीत दर्ज की। हालांकि 2014 में एक बार फिर वो चैम्पियन बनने में कामयाब नहीं हुए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इस बार अपने टाइटल को डिफ़ेंड कर पाते है या नहीं।

4- क्रिस जैरिको

chris-jericho-world-heavyweight-champion-4-1486861647-800

अब तक हुए 19 चैंबर मैच में से क्रिस जैरिको ने 8 में हिस्सा लिया है और हर बार उन्होंने शानदार काम किया है। उन्होंने सबसे पहले 2002 में इस मैच में हिस्सा लिया, उसके बाद वो 2003, 05, 08, 09, 10, 12 और 2013 में भी इस मैच का हिस्सा बने। उन्होंने साथ ही में सबसे ज्यादा 10 एलिमिनेशन भी किए है। जैरिको ने 2010 में एलिमिनेशन चैंबर मैच जीता भी, लेकिन फिर भी वो इस मैच के बेस्ट स्टार में से एक हैं। उस एतेहासिक रात में उन्होंने अंडरटेकर को मात दी थी।

5- ट्रिपल एच

triple-h-wwe-champion-6-1486861547-800

क्रिस जैरिको ने सबसे ज्यादा मैचों में हिस्सा लिया है, तो ट्रिपल एच ने सबसे ज्यादा 4 बार एलिमिनेशन चैंबर मैच जीता हैं। 2002 में टाइटल को जीतने में नाकामयाब होने के बाद, उन्होंने लगातार 2 बार टाइटल जीता। 2010 में टाइटल को जीतने में नाकाम होने के बाद द गेम ने एलिमिनेशन चैंबर में कदम नहीं रखा। हालांकी फिर भी उनका नाम इस मैच के ग्रेटेस्ट स्टार में गिना जाएगा।

लेखक- ग्राहम, अनुवादक- मयंक मेहता