4- क्रिस जैरिको
अब तक हुए 19 चैंबर मैच में से क्रिस जैरिको ने 8 में हिस्सा लिया है और हर बार उन्होंने शानदार काम किया है। उन्होंने सबसे पहले 2002 में इस मैच में हिस्सा लिया, उसके बाद वो 2003, 05, 08, 09, 10, 12 और 2013 में भी इस मैच का हिस्सा बने। उन्होंने साथ ही में सबसे ज्यादा 10 एलिमिनेशन भी किए है। जैरिको ने 2010 में एलिमिनेशन चैंबर मैच जीता भी, लेकिन फिर भी वो इस मैच के बेस्ट स्टार में से एक हैं। उस एतेहासिक रात में उन्होंने अंडरटेकर को मात दी थी।
Edited by Staff Editor