WWE का मनी इन द बैंक पे पर व्यू नज़दीक आ चुका है और इसलिए हम कुछ शानदार लैडर मैचों की उम्मीद कर सकते हैं। इसकी शुरुआत साल 2005 के रैसलमेनिया से हुई थी, जहां पर दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया और फिर उसके बाद ये मनी इन द बैंक लैडर मैच पे पर व्यू बन गया। सालों से हमने कई सुपरस्टार्स को अपने शरीर को जोखिम में डालते हुए WWE चैंपिनशिप के दावेदारी के लिए ब्रीफ़केस जीतने की कोशिश करते देखा है। हालांकि इसमें कई रैसलर्स ने भाग लिया है लेकिन केवल चुनिंदा स्टार्स हैं जिन्होंने इसमें अपना नाम बनाया है। यहां पर हम ऐसे ही 5 सबसे लोकप्रिय WWE मनी इन द बैंक परफ़ॉर्मर का जिक्र करेंगे:
ऑनरेबल मेंशन: क्रिस जैरिको – 5 अपीयरेंस, 0 जीत
यहां पर क्रिस जैरिको को ऑनरेबल मेंशन क्यों मिला, क्योंकि उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच की खोज की। मैं जानता हूँ वो सब नाटक था, लेकिन फिलहाल हम उसी से जुड़े रहते हैं। साल 2005 में ये Y2J का आईडिया था जिसके बाद मनी इन द बैंक लैडर मैच की शुरुआत हुई और फिर हमें कई शानदार मैचेस देखने मिले। ये दिग्गज स्टार 5 मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा रह चुके हैं और हर मौके पर उन्होंने शानदार काम किया है। चाहे वो उम्र के किसी भी पड़ाव पर क्यों न हों और इसी वजह से हमने उन्हें लिस्ट में जगह दी है।
#5 शेल्टन बेंजामिन – 5 अपीयरेंस, 0 जीत
हमारी लिस्ट में पंचवा स्थान गोल्ड स्टैंडर्ड शेल्टन बेंजामिन को मिलता है। हालांकि उन्होंने कभी इसे जीता नहीं लेकिन वर्ल्ड ग्रेटेस्ट टैग टीम के इस पूर्व सदस्य ने कई शानदार मैच दिए हैं। उनकी तेज़ी और लचीलापन लैडर मैच के लिए सही थी। वो 5 मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बने और वहां उन्होंने शानदार काम किया। हालांकि चोटिल होने के वजह से उनका करियर डगमगा गया है लेकिन भविष्य में अगर उन्हें MITB मैचों के हिस्सा बनने का मौका मिले तो बहुत अच्छा होगा।
#4 डॉल्फ ज़िगलर – 6 अपीयरेंस, 1 जीत
ऐसा लगता है मनी इन द बैंक लैडर मैच डॉल्फ ज़िगलर जैसे स्टार के लिए ही बना था। आखिर वो तकनीकी रूप से काबिल रैसलर हैं जिनके पास हाइ फ्लाइंग स्किल है। लेकिन इससे ज्यादा वो अपने स्किल्स दूसरों के सामने लिकप्रिय किया करते थे। ज़िगलर रैसलिंग ने काफी चोटें खा कर उसे उसे और ज्यादा खतरनाक दिखा सकते हैं। वो छह बार मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बने हैं और साल 2012 के लैडर मैच में उन्होंने जीत भी दर्ज की है। इसके अलावा ज़िगलर को लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि वो कमाल के कैश इन करते हैं। उन्होंने अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ कैश इन कर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप जीती।
#3 केन – 7 अपीयरेंस, 1 जीत
लिस्ट में एक मात्र मॉन्स्टर हैं केन और वो मनी इन द बैंक लैडर मैच में शानदार काम कर चुके हैं। अपनी साइज़ और उम्र की तुलना में अच्छा काम करते हुए केन सबसे ज्यादा सात लैडर मैचों के। हिस्सा बन चुके हैं। इन मैचों के दौरान उनके साइज़ के हिसाब से उनके मूव्स खतरनाक दिखाई देते थे और वो कई चोटें भी खा चुके हैं। इसके अलावा साल 2010 में सभी बाधाओं को पार करते हुए उन्होंने ब्रीफ़केस जीता। लैडर मैचेस छोटे रैसलर्स के लिए बनी हुई है लेकिन उसमें युवाओं की तुलना में केन को इतना अच्छा काम करते देख खुशी हुई। हमेशा की तरह रेड मॉन्स्टर ने सभी को अपने काम से खुश किया।
#2 एज – 3 अपीयरेंस, 1 या 2 जीत
हमारी लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहले लैडर मैच के विजेता एज हैं। एज ने रैसलमेनिया 21 पर आयोजित किया गया पहले लैडर मैच में जीत दर्ज की थी। रेटेड आर सुपरस्टार ने ब्रीफ़केस जीतते हुए उसे कैश इन किया और इसपर दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। एज तीन बार मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बने लेकिन दो बार खाली हाथ रहे। हालांकि उन्होंने ब्रीफ़केस दो बार जरूर जीता। दूसरी बार उन्होंने मिस्टर कैनेडी को हराकर कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया। ना केवल इस आंकड़े के लिए बल्कि शो में अपना 110% देने के कारण ही उन्हें WWE के हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है।
#1 सीएम पंक – 4 अपीयरेंस, 2 जीत
इनके बारे में अब क्या कहा जाए? एज के उल्ट पंक के दो मनी इन द बैंक लैडर मैच में उन्होंने साफ जीत दर्ज की है और उनकी 50% जीत प्रितश्त रही है। इस उपलब्धि की बराबरी WWE में कोई नहीं कर पाया है। पंक की रैसलिंग स्टाइल हमेशा से लैडर मैचों को सूट करते आए है और खासकर के मनी इन द बैंक लैडर मैच में उन्होंने शानदार काम किया है। वहां पर उनके नाम दो जीत दर्ज है। अगर वो आज भी WWE का हिस्सा होते तो ये आंकड़ा बढ़ चुका होता लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी