सीएम पंक 4 MITB मैच का हिस्सा बने और 2 बार उसमें जीत दर्ज की है
Advertisement
WWE का मनी इन द बैंक पे पर व्यू नज़दीक आ चुका है और इसलिए हम कुछ शानदार लैडर मैचों की उम्मीद कर सकते हैं।
इसकी शुरुआत साल 2005 के रैसलमेनिया से हुई थी, जहां पर दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया और फिर उसके बाद ये मनी इन द बैंक लैडर मैच पे पर व्यू बन गया।
सालों से हमने कई सुपरस्टार्स को अपने शरीर को जोखिम में डालते हुए WWE चैंपिनशिप के दावेदारी के लिए ब्रीफ़केस जीतने की कोशिश करते देखा है। हालांकि इसमें कई रैसलर्स ने भाग लिया है लेकिन केवल चुनिंदा स्टार्स हैं जिन्होंने इसमें अपना नाम बनाया है।
यहां पर हम ऐसे ही 5 सबसे लोकप्रिय WWE मनी इन द बैंक परफ़ॉर्मर का जिक्र करेंगे:
ऑनरेबल मेंशन: क्रिस जैरिको – 5 अपीयरेंस, 0 जीत
यहां पर क्रिस जैरिको को ऑनरेबल मेंशन क्यों मिला, क्योंकि उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच की खोज की।
मैं जानता हूँ वो सब नाटक था, लेकिन फिलहाल हम उसी से जुड़े रहते हैं। साल 2005 में ये Y2J का आईडिया था जिसके बाद मनी इन द बैंक लैडर मैच की शुरुआत हुई और फिर हमें कई शानदार मैचेस देखने मिले।
ये दिग्गज स्टार 5 मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा रह चुके हैं और हर मौके पर उन्होंने शानदार काम किया है। चाहे वो उम्र के किसी भी पड़ाव पर क्यों न हों और इसी वजह से हमने उन्हें लिस्ट में जगह दी है।
#5 शेल्टन बेंजामिन – 5 अपीयरेंस, 0 जीत
हमारी लिस्ट में पंचवा स्थान गोल्ड स्टैंडर्ड शेल्टन बेंजामिन को मिलता है। हालांकि उन्होंने कभी इसे जीता नहीं लेकिन वर्ल्ड ग्रेटेस्ट टैग टीम के इस पूर्व सदस्य ने कई शानदार मैच दिए हैं।
उनकी तेज़ी और लचीलापन लैडर मैच के लिए सही थी। वो 5 मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बने और वहां उन्होंने शानदार काम किया।
हालांकि चोटिल होने के वजह से उनका करियर डगमगा गया है लेकिन भविष्य में अगर उन्हें MITB मैचों के हिस्सा बनने का मौका मिले तो बहुत अच्छा होगा।