#4 डॉल्फ ज़िगलर – 6 अपीयरेंस, 1 जीत
ऐसा लगता है मनी इन द बैंक लैडर मैच डॉल्फ ज़िगलर जैसे स्टार के लिए ही बना था। आखिर वो तकनीकी रूप से काबिल रैसलर हैं जिनके पास हाइ फ्लाइंग स्किल है। लेकिन इससे ज्यादा वो अपने स्किल्स दूसरों के सामने लिकप्रिय किया करते थे। ज़िगलर रैसलिंग ने काफी चोटें खा कर उसे उसे और ज्यादा खतरनाक दिखा सकते हैं। वो छह बार मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बने हैं और साल 2012 के लैडर मैच में उन्होंने जीत भी दर्ज की है। इसके अलावा ज़िगलर को लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि वो कमाल के कैश इन करते हैं। उन्होंने अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ कैश इन कर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप जीती।
Edited by Staff Editor