#1 सीएम पंक – 4 अपीयरेंस, 2 जीत
Ad
इनके बारे में अब क्या कहा जाए? एज के उल्ट पंक के दो मनी इन द बैंक लैडर मैच में उन्होंने साफ जीत दर्ज की है और उनकी 50% जीत प्रितश्त रही है। इस उपलब्धि की बराबरी WWE में कोई नहीं कर पाया है। पंक की रैसलिंग स्टाइल हमेशा से लैडर मैचों को सूट करते आए है और खासकर के मनी इन द बैंक लैडर मैच में उन्होंने शानदार काम किया है। वहां पर उनके नाम दो जीत दर्ज है। अगर वो आज भी WWE का हिस्सा होते तो ये आंकड़ा बढ़ चुका होता लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor