WWE इतिहास में सभी समय के 5 सबसे शानदार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियंस
एक प्रोफेशनल रैसलर के लिए WWE में टाइटल जीतना एक सपना होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रैसलर ने WWE चैंपियनशिप जीती या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि WWE टाइटल एक रैसलर को सुपरस्टार बनाने में मदद करते हैं। WWE में यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप WWE के सबसे बड़े टाइटल में से एक है।
इसके अलावा एक खास बात यह है कि असल में इस टाइटल की शुरूआत NWA से हुई थी। वहीं 1980 के समय यह टाइटल WCW का भी हिस्सा रहा था।
यूएस चैंपियनशिप की शुरूआत WWE में साल 1975 में हुई जिसके बाद कई सुपरस्टार्स ने इस टाइटल को अपने नाम किया है। WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने यूएस टाइटल पर कब्जा किया है। वर्तमान में WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा यूएस चैंपियन हैं।
हालांकि उनमें से 5 ऐसे चैंपियन हैं जो सबसे शानदार रहे हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं WWE के इतिहास के 5 सबसे शानदार यूनाइटेड स्टेट चैंपियंस पर।
ब्रेट हार्ट
WWE छोड़ने के बाद ब्रेट हार्ट WCW में शामिल हो गए थे, जहां उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया। WCW में चार बार चैंपियन रहे ब्रेट हार्ट को सबसे शानदार यूएस चैंपियन के रूप में जाना जाता है। ब्रेट हार्ट ने प्रोफेशनल रैसलिंग के दिग्गज डायमंड डैलस और WCW लैजेंड रोडी पाइपर से भी मुकाबला किया है।
साल 1999 में टाइटल गंवाने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह अब फिर कभी टाइटल जीतेंगे लेकिन 11 साल बाद उन्होंने मंडे नाइट रॉ में द मिज को हराकर एक बार फिर टाइटल पर कब्जा किया।
हालांकि कई फैंस का मानना था कि ब्रेट हार्ट WCW में फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने कई मौकों पर साबित किया कि वह वहां फ्लॉप नहीं बल्कि हुए बल्कि उन्होंने वहां काफी शानदार परफॉर्मेंस दी।