WWE इतिहास में सभी समय के 5 सबसे शानदार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियंस

Enter caption

एक प्रोफेशनल रैसलर के लिए WWE में टाइटल जीतना एक सपना होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रैसलर ने WWE चैंपियनशिप जीती या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि WWE टाइटल एक रैसलर को सुपरस्टार बनाने में मदद करते हैं। WWE में यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप WWE के सबसे बड़े टाइटल में से एक है।

इसके अलावा एक खास बात यह है कि असल में इस टाइटल की शुरूआत NWA से हुई थी। वहीं 1980 के समय यह टाइटल WCW का भी हिस्सा रहा था।

यूएस चैंपियनशिप की शुरूआत WWE में साल 1975 में हुई जिसके बाद कई सुपरस्टार्स ने इस टाइटल को अपने नाम किया है। WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने यूएस टाइटल पर कब्जा किया है। वर्तमान में WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा यूएस चैंपियन हैं।

हालांकि उनमें से 5 ऐसे चैंपियन हैं जो सबसे शानदार रहे हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं WWE के इतिहास के 5 सबसे शानदार यूनाइटेड स्टेट चैंपियंस पर।

ब्रेट हार्ट

Enter caption

WWE छोड़ने के बाद ब्रेट हार्ट WCW में शामिल हो गए थे, जहां उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया। WCW में चार बार चैंपियन रहे ब्रेट हार्ट को सबसे शानदार यूएस चैंपियन के रूप में जाना जाता है। ब्रेट हार्ट ने प्रोफेशनल रैसलिंग के दिग्गज डायमंड डैलस और WCW लैजेंड रोडी पाइपर से भी मुकाबला किया है।

साल 1999 में टाइटल गंवाने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह अब फिर कभी टाइटल जीतेंगे लेकिन 11 साल बाद उन्होंने मंडे नाइट रॉ में द मिज को हराकर एक बार फिर टाइटल पर कब्जा किया।

हालांकि कई फैंस का मानना था कि ब्रेट हार्ट WCW में फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने कई मौकों पर साबित किया कि वह वहां फ्लॉप नहीं बल्कि हुए बल्कि उन्होंने वहां काफी शानदार परफॉर्मेंस दी।

स्टिंग

Enter caption

इस लिस्ट में दूसरा नाम WWE सुपरस्टार स्टिंग का है। प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से स्टिंग को यूएस टाइटल इतनी आसानी से नहीं मिला। इसके लिए उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और मेंग जैसे सुपरस्टार्स का मुकाबला करना पड़ा था।

इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि जिस सुपरस्टार ने टाइटल के लिए स्टीव ऑस्टिन से मुकाबला किया हो वह कितना शानदार चैंपियन होगा। यूएस चैंपियन बनने के बाद स्टिंग WCW वर्ल्ड चैंपियशिप के लिए मुकाबले में शामिल हुए लेकिन उनका यूएस टाइटल मुकाबला सबसे शानदार मुकाबला था।

यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टिंग के हाथों में टाइटल का होना एक शानदार बात थी। स्टिंग भले ही कम समय के लिए WWE में आए हो लेकिन उन्होंने कम समय ही WWE में काफी सफलता हासिल की। दुर्भाग्य से चोट के कारण उनका रैसलिंग करियर खत्म हो गया। साल 2016 के बाद से स्टिंग टीवी पर नज़र नहीं आए।

एमवीपी (MVP)

Enter caption

एमवीपी यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए 3 बार मुकाबले में शामिल हुए जिसमें से उन्होंने दो बार टाइटल पर कब्जा किया। एमवीपी ने 343 दिनों तक टाइटल अपने नाम किया। एमवीपी ने ना केवल यूएस टाइटल अपने नाम किया बल्कि वह टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। एमवीपी के टैग टीम पार्टनर मैट हार्डी थे।

मैट हार्डी और एमवीपी की जोड़ी कई बड़े मुकाबलों में शामिल होने के साथ-साथ बॉक्सिंग, पीज़ा पार्टी, बीयर पार्टी में भी शामिल रहती थी। एक बार मैट हार्डी यूएस टाइटल जीतने के करीब थे लेकिन एमवीपी ने उन्हें इससे रोक दिया।

हालांकि मैट ने जल्द ही अपना बदला ले लिया और एमवीपी के यूनाइटेड स्टेट चैंपियन के रूप में पहले सफर का अंत किया। एमवीपी के 343 दिनों तक टाइटल होल्ड करने से आप समझ ही सकते हैं कि इस लिस्ट में उनका नाम तो निश्चित रूप से शामिल होना था।

रिक फ्लेयर

Enter caption

शायद ही ऐसा कोई रैसलिंग फैन हो जिसने रिक फ्लेयर के बारे में ना सुना हो। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। रिक फ्लेयर ने अपने करियर में एक दो बार नहीं बल्कि 5 बार यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है और हर बार यूनाइटेड स्टेट चैंपियन के रूप में उनका सफर शानदार रहा है।

रिक फ्लेयर ने यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए बॉबो ब्राजील, और ग्रेग वेलेंटाइन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स का मुकाबला किया है। रिक फ्लेयर के बाद जॉन सीना हैं अकेले ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन बने चुके हैं।

दो बार हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुके रिक फ्लेयर ने WWE रिंग में कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार मुकाबले दिए। अपने करियर के दौरान फ्लेयर कई बार चोटिल भी हुए लेकिन हर बार वह शानदार वापसी करने में सफल रहते थे।

जॉन सीना

Enter caption

इसमें कोई शक नहीं है कि जॉन सीना के WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। पिछले कई सालों से सीना कंपनी के फेस बने हुए हैं। हाल ही में हुए सुपर शो डाउन में सीना काफी समय के लिए मुकाबले में नज़र आए। इसके बाद कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सीना आने वाले कुछ साल में WWE से रिटायरमेंट ले लेंगे।

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने पहली बार रैसलमेनिया 20 में बिग शो को हराकर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद सीना स्मैकडाउन में चले गए जहां वह ब्लू ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए।

एक साल में दो बार से ज्यादा बार टाइटल जीतने के बाद वह कंपनी के सबसे पॉपुलर फेस बन गए। इसके बाद साल 2015 में सीना ने रूसेव को हराकर एक बार फिर यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया। फिलहाल जॉन सीना में WWE में पार्ट टाइटमर के रूप में नज़र आ रहे हैं।

लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार