स्टिंग
इस लिस्ट में दूसरा नाम WWE सुपरस्टार स्टिंग का है। प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से स्टिंग को यूएस टाइटल इतनी आसानी से नहीं मिला। इसके लिए उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और मेंग जैसे सुपरस्टार्स का मुकाबला करना पड़ा था।
इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि जिस सुपरस्टार ने टाइटल के लिए स्टीव ऑस्टिन से मुकाबला किया हो वह कितना शानदार चैंपियन होगा। यूएस चैंपियन बनने के बाद स्टिंग WCW वर्ल्ड चैंपियशिप के लिए मुकाबले में शामिल हुए लेकिन उनका यूएस टाइटल मुकाबला सबसे शानदार मुकाबला था।
यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टिंग के हाथों में टाइटल का होना एक शानदार बात थी। स्टिंग भले ही कम समय के लिए WWE में आए हो लेकिन उन्होंने कम समय ही WWE में काफी सफलता हासिल की। दुर्भाग्य से चोट के कारण उनका रैसलिंग करियर खत्म हो गया। साल 2016 के बाद से स्टिंग टीवी पर नज़र नहीं आए।