#4 WrestleMania 28 में द अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच
WrestleMania 27 में इन दोनों ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया और फैंस उस एक्शन को देखकर बेहद उत्साहित थे। इसके बाद अगले साल टेकर ने मौजूदा WWE सीओओ को एक मैच के लिए चैलेंज किया जिसको ट्रिपल एच ने नकार दिया। इस बात से टेकर बेहद नाराज हुए और उन्होंने ट्रिपल एच के दोस्त शॉन माइकल्स पर अटैक कर दिया।
टेकर के द्वारा लगातार ललकारे जाने के कारण ट्रिपल एच ने इस मैच के लिए हामी भर दी पर उनका कहना था कि ये मैच एक Hell In A Cell मैच होगा। इस मैच के लिए शॉन माइकल्स ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई और मैच से जुड़े इमोशन इन तीनों के चेहरों पर देखे जा सकते थे। मैच बेहद शानदार था और जिस तरह से ये तीनों उसके बाद रिंग से रैंप तक गए उसने इनके लिए सम्मान और बढ़ा दिया था।
#3 WrestleMania 3 में हल्क होगन बनाम आंद्रे द जायंट
1987 में हल्क होगन WWF चैंपियन के तौर पर अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहे थे और उनके विरोधी के तौर पर अब ज्यादा रेसलर्स नहीं बचे थे। ऐसे में पाइपर्स पिट के एक एपिसोड में आंद्रे द जायंट ने बॉबी हीनन के साथ हाथ मिला लिया और अगले एपिसोड में हल्क होगन पर अटैक कर दिया।
इसके कारण एक प्रसिद्ध मैच देखने को मिला जिसको एक समय पर 'इंडस्ट्रक्टिबल फोर्स मीटस इम्मूवेबल ऑब्जेक्ट' टैगलाइन के साथ मार्केट में एडवर्टाइज किया जा रहा था। इस मैच ने वो पल भी दिखा दिया जिसमें हल्क होगन ने आंद्रे द जायंट को बॉडी स्लैम दे दिया और ये बेहद यादगार पल था।