5 कहानियाँ जो WWE WrestleMania इतिहास में सबसे अच्छी थीं

कहानियाँ जो WWE WrestleMania इतिहास में सबसे अच्छी थीं
कहानियाँ जो WWE WrestleMania इतिहास में सबसे अच्छी थीं

#2 WrestleMania 30 में ट्रिपल एच बनाम डेनियल ब्रायन, डेनियल ब्रायन बने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन

youtube-cover

इस कहानी की शुरुआत SummerSlam 2013 में हुई थी जब ट्रिपल एच ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना को हराकर नए चैंपियन बने डेनियल ब्रायन को पैडिग्री दे दी। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने अपने Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर लिया जिसकी वजह से वो चैंपियन बन गए।

द अथॉरिटी ने इन्हें Royal Rumble से दूर कर दिया लेकिन फिर फैंस ने रिंग में अपनी जगह बनाई और ट्रिपल एच को इस मैच के लिए मानना पड़ गया। ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन के बीच हुए मैच में एक शर्त ये थी कि उस मैच को जीतने वाला WrestleMania में होने वाले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में अपनी जगह बना लेगा। डेनियल ने पहले ट्रिपल एच और फिर उसी रात अगले मैच में बतिस्ता एवं रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

#1 WrestleMania 26 में शॉन माइकल्स बनाम द अंडरटेकर

youtube-cover

शॉन माइकल्स WrestleMania 25 में टेकर के हाथों हार गए थे लेकिन इनका मैच इतना अच्छा था कि इन्हें उस साल 'मैच ऑफ द ईयर' का स्लैमी अवार्ड दिया गया। इसके दौरान इन्होंने टेकर को एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया जिसे टेकर ने ठुकरा दिया। इस बात से ये बेहद आहत हुए और इन्होने Elimination Chamber में टेकर के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखल देकर ऐज को नया चैंपियन बनने का मौका दे दिया।

इसके कारण टेकर बेहद नाराज हुए और उन्होंने इस लड़ाई के लिए हामी भर दी। मैच के दौरान दोनों का प्रदर्शन देखते ही बनता था। ये दोनों अपने विरोधी को जीतने का कोई मौका नहीं दे रहे थे। मैच के अंतिम पलों में भी जिस तरह से शॉन माइकल्स ने हार नहीं मानी वो इनके जूनून को बताने के लिए काफी है। चूँकि ये मैच इस शर्त के साथ हो रहा था कि अगर माइकल्स हार जाते हैं तो वो रिटायर हो जाएंगे तो इस मैच के परिणाम के बाद उन्होंने रिंग से दूरी बना ली।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications