5 WWE सुपरस्टार जिन्हें हम मनी इन बैंक लैडर मैच का हिस्सा बनते देखना चाहेंगे

WWE मनी इन द बैंक पे पर व्यू इस रविवार को लॉस वेगस में होने वाला हैं। इस साल मनी इन द बैंक लैडर मैच में 7 सुपरस्टार्स को हिस्सा लेना था, जोकि इस ब्रीफकेस को जीतने की कोशिश करेंगे। इस ब्रीफकेस को जीतने का मतलब हैं, आपका WWE चैम्पियन बनना तय हैं। हालांकि ऐसा लग रहा हैं कि WWE ने अपना फैसला बदल दिया हैं और वो अब सिर्फ 6 ही सुपरस्टार्स के साथ इस मैच में जाने वाली हैं। इस फैसले WWE फैंस में यह उत्सुकता बढ़ गई हैं कि क्या WWE आखिरी समय में इस लैडर मैच में कोई सरप्राइज़ एंट्री लेकर आएगी या नहीं? नज़र डालते हैं 5 ऐसे सुपरस्टार्स पर जो नज़र आ सकते हैं, इस रविवार होने वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच में। 5- नेविल neville-1465943992-800 इस मुक़ाबले के लिए शायद नेविल सबकी पसंद न हो, पर यह सब जानते हैं कि अगर वो इस मैच से जुड़ गए, तो वो क्या कर सकते हैं। वो एक टैलेंटिड सुपरस्टार है, जिन्हें अब तक WWE में अपनी असली छाप छोड़ने का मौका नहीं मिला हैं। यह मौका नेविल के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। अगले महीने ब्रैंड स्पिलट आने वाले हैं और WWE अपने अच्छे टैलंट्स को सामने लाना चाहेगी और इससे अच्छा मौका उन्हें और कहां मिलेगा। अगर नेविल इस मैच का हिस्सा होते हैं तो सबके लिए हैरानी वाली बात नहीं होगी। हालांकि फ्युचर को देखते हुए यह अच्छा फैसला होगा। वैसे भी नेविल और लैडर को मिला दिया जाए फैंस के लिए फुल्ल ऑन एंटरटेनमेंट ही हैं। 4- रैंडी ऑर्टन randy-orton-glare-1465941992-800 रैंडी ऑर्टन चोट के कारण पिछले साल से एक्शन से दूर हैं। उनकी इंजरी भी उस समय में आई जब WWE के कई बड़े सुपरस्टार पहले ही चोट के कारण बाहर थे और इससे WWE को काफी नुकसान भी हुआ हैं। आखिरकार WWE सुपरस्टार इंजरी से वापस आ रहे हैं और जैसे की अब वाइपर फिट हो गए हैं और वापसी को तैयार हैं, तो सब चाहेंगे की वो इस लैडर मैच का हिस्सा हो और युवा टैलंट की मदद करे। ऑर्टन अपने साथ इस मैच में काफी कुछ लाएँगे, उनका जिगरा, उनके मूव्स, जोकि इस मैच को खास बना सकते हैं। खासकर अगर वो इस मैच का हिस्सा होंगे तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वो अपने RKO का इस्तेमाल कैसे करते हैं। 3- गोल्डबर्ग goldberg-1465943197-800 कुछ हफ्ते पहले तक गोल्डबर्ग का नाम इस लैडर मैच के लिए कोई सोच भी नहीं सकता था। अगर हम यह सोचे गोल्डबर्ग ही क्यों? तो इसका सीधा सा जवाब हैं। गोल्डबर्ग हाल ही में WWE 2k17 वीडियो गेम के कवर पर नज़र आए, जो इस साल के अंत में रिलीज होगा। उनकी हाल ही में WWE से बातचीत भी चल रही हैं। और यह हमने WWE के साथ कई बार देखा हैं की यहाँ कभी भी कुछ भी हो सकता हैं। अगर गोल्डबर्ग एमआईटीबी लैडर मैच का हिस्सा होंगे? सबसे पहले तो वहाँ के क्राउड़ को देखना होगा, क्योंकि इनके आने से एरेना में एनेर्जी की कोई कमी नहीं होती। खासकर उनके आने से एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होगी, जोकि पिछले कुछ हफ्तों से देखने को नहीं मिल रहा था। 2- ब्रे वायट bray-wyatt-smile-1465944462-800 ब्रे वायट पिछले कुछ महीनो से टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। वायट को कुछ समय पहले WWE यूरोपियन टूर के समय काफ इंजरी हुई थी, तब से ही वो रिंग में एक्शन से दूर हैं। ब्रे वायट की फोटो हाल ही में WWE चैंपियनशिप के साथ उनके ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। इससे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो एमआईटीबी लैडर मैच में भाग लेने वाले आखिरी सुपरस्टार होंगे। इनको रिंग में देखकर सब खुश तो होंगे ही, बल्कि कुछ तो वायट को यह कांट्रैक्ट जीतते भी देखना चाहेंगे। 1- फिन बैलर finn-1465945001-800 फिन बैलर पूर्व NXT चैम्पियन रहे हैं और साथ ही में वो पिछले दो साल से NXT की ड़ेवलपमेंट ब्रैंड का हिस्सा भी हैं। समोआ जो के हाथों NXT चैंपियनशिप हारने के बाद से, ऐसा लगने लगा हैं कि फिन को अब मेन रोस्टर की तरफ रुख कर लेना चाहिए। अगर बैलर एमआईटीबी लैडर मैच का हिस्सा होते हैं और वहां अच्छा करते हैं और यह कांट्रैक्ट अपने नाम करते हैं, तो जो हाइप पिछले कुछ समय से हो रहा हैं कि वो क्लब को जॉइन करेंगे। यह चीज फिर फिट नहीं बैठती।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications