इस मुक़ाबले के लिए शायद नेविल सबकी पसंद न हो, पर यह सब जानते हैं कि अगर वो इस मैच से जुड़ गए, तो वो क्या कर सकते हैं। वो एक टैलेंटिड सुपरस्टार है, जिन्हें अब तक WWE में अपनी असली छाप छोड़ने का मौका नहीं मिला हैं। यह मौका नेविल के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। अगले महीने ब्रैंड स्पिलट आने वाले हैं और WWE अपने अच्छे टैलंट्स को सामने लाना चाहेगी और इससे अच्छा मौका उन्हें और कहां मिलेगा। अगर नेविल इस मैच का हिस्सा होते हैं तो सबके लिए हैरानी वाली बात नहीं होगी। हालांकि फ्युचर को देखते हुए यह अच्छा फैसला होगा। वैसे भी नेविल और लैडर को मिला दिया जाए फैंस के लिए फुल्ल ऑन एंटरटेनमेंट ही हैं।
Edited by Staff Editor