रूसेव
द बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव एक खराब दौर से गुजरे हैं। वो मॉन्स्टर रास्ता छोड़ सीधे रास्ते पर चल पड़े हैं। रूसेव ने जब से वापसी की है, तब उनका किरदार कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। आप उनके द्वारा लड़े गए कुछ मैचों पर नजर डाल सकते हैं। अक्टूबर 31: स्मैकडाउन लाइव, बिग ई को हराया अक्टूबर 10: स्मैकडाउन लाइव, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने रूसेव, एडन इंगलिश को हराया। अक्टूबर 8: हैल इन ए सेल में रैंडी ऑर्टन ने रूसेव को दी मात सितंबर 19: स्मैकडाउन लाइव, रूसेव ने रैंडी ऑर्टन को हराया अगस्त: स्मैकडाउन लाइव, रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने जिंदर मेहल और रूसेव को हराया। अगस्त 20 : समरस्लैम, रैंडी ऑर्टन ने रूसेव को हराया अगर उनके मैचों और कहानियों पर नजर डालें तो ये ना वर्ल्ड चैंपियन का कोई रिकॉर्ड है और ना ही प्रोग्रेस। उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना दूर की कौड़ी नजर आता है।